{"vars":{"id": "108938:4684"}}

IND vs IRE: टीम इंडिया में वापसी करने जा रहा है रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाला ये गेंदबाज

उन्होंने हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूरु वॉरियर्स के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 
 

IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू होने वाली है. इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के बाद वापसी करने वाले हैं. प्रसिद्ध अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के अपनी धारदार गेंदबाजी से खूब धमाल मचाया है. प्रसिद्ध ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खूब धमाल मचाया है. अब वो आयरलैंड के खिलाफ अपनी टी20 डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

प्रसिद्ध कृष्षा 15 अगस्त को भारत के टी20 कप्तान जसप्रीत बुमराह और टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मुंबई से आयरलैंड के लिए रवाना होने वाले हैं. यहां पहुंचकर टीम इंडिया पहले अभ्यास करेगी और फिर 18 अगस्त को पहला टी20 मुकाबला खेलेगी. इससे  प्रसिद्ध कृष्णा रविवार को केएससीए महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए. उन्होंने हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूरु वॉरियर्स के लिए अच्छी गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की और 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. 

इन्हें पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी. इसके बाद से ये एनसीए में अपनी चोट से उभरने के लिए रहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इन्होंने भारत के लिए 14 वनडे मैचों में 25 विकेट अपने नाम कर चुके है.

यशस्वी जयसवाल
संजू सैमसन
जितेश शर्मा
तिलक वर्मा
रिंकू सिंह
शिवम दुबे
वाशिंगटन सुंदर
शाहबाज अहमद
जसप्रीत बुमराह (कप्तान)
प्रसिद्ध कृष्णा
मुकेश कुमार
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
अवेश खान
रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान)