Asia cup 2023: सुपर-4 में भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया टीम -11 का एलान
Asia cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत का मुकाबला रविवार 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यह मैच दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच यह इस टूर्नामेंट में का दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले ग्रुप दौर में दो सितंबर को खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. रविवार को होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में बाबर आजम ने टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है.
फहीम अशरफ को फिर मिला मौका
पाकिस्तान की घोषित प्लेइंग-11 में एक ऐसा खिलाड़ी है जो पांच साल बाद फिर भारत के खिलाफ वनडे में खेलेगा. पिछले बार कैंडी में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में ऑलराउंडर फहीम अशरफ को टीम में शामिल नही किया गया था. फिर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैच में मौका मिला था और वह अब इसके बाद अगले मैच में भी खेलेंगे. उनके लिए यह 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मैच में खेलने का मौका हैं. पिछले एशिया कप के मैच में उन्होंने 31 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था.
बता दें पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक मुकाबला खेल चुकी है. उसने हाल ही बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम को हराया था. ऐसे में पाकिस्तान की नजर लगातार दूसरी जीत पर रहेंगी. इसके अलावा भारतीय टीम का सुपर-4 में यह पहला मैच होगा. जो कल दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा.
पाकिस्तान की टीम प्लेइंग-11
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, नसीम शाह, फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ.
मैच के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. बैकअप: संजू सैमसन
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, उसामा मीर,आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस और सऊद शकील.
यह भी पढ़ें : Harbhajan Singh on Asia Cup: भारतीय टीम पाक के खिलाफ़ पहले 5 ओवर संभल कर खेलें तो भारत की जीत पक्की