IND vs WI: हार्दिक पांड्या और टीम मैनेजमेंट पर जमकर बरसे वेंकटेश प्रसाद, कह दी ये बड़ी बात

IND vs WI: भारत को वेस्टइंडीज के हाथों पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-2 से गंवाई पड़ गई. इस हार के बाद भारतीत टीम के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने हार्दिक पांड्या की टीम की जमकर आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट और व्हाइट बॉल सेटअप पर भी कई सवाल उठाए हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या के सीरीज में हार के बाद अटपटें बयान की भी उन्होंने आलोचना की है. भारत पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले हार गया था और सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया था इसके बा टीम ने तीसरा और चौथा टी20 जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला दिया लेकिन अंतिम और निर्णायक मैच में टीम 8 विकेट से वेस्टइंडीज के हाथों हार गई.
इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बयान दिया कि हारना भी अच्छा होता है. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद से चुप नहीं रहा गया और उन्होंने ट्वीट कर लिखा,
"भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की एक बहुत साधारण टीम रही है. वे वेस्टइंडीज की उस टीम से हार गए हैं जो टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही थी. इससे पहले हमें बांग्लादेश से भी हार मिली थी. ऐसे में टीम को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए"
उन्होंने आगे कहा, “वे हार के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें जवाबदेह होने की जरूरत है. उनमें भूख और तीव्रता की कमी है और अक्सर कप्तान अनजान दिखते हैं। गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकता, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकता. यह महत्वपूर्ण है कि आप हां में हां मिलाने वाले लोगों की तलाश में न रहें और अंधे न बनें क्योंकि कोई आपका पसंदीदा खिलाड़ी है, बल्कि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखें.”