{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Most wickets in T20 by Indians: इन 10 भारतीय गेंदबाजों ने टी20 में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

 भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 77 टी20 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं. 
 

Most wickets in T20 by Indians: टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उम्दा खेल दिखाती है. रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इन दिनों टीम ने टेस्ट, वनडे और टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. ये टीम तीनों फॉर्मेट में ही हमेशा टॉप 3 में रहती है. टीम को इस शानदार मुकाम तक पहुचाने में भारत के बल्लेबाजों के अलवा गेंदबाजों का भी अव्वल योगदान रहता है. टी20 फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे तेज फॉर्मेट है यहां आपको गेंदबाजों की जमकर पिटाई देखने को मिलती है और बल्लेबजा गेंदबाजों पर हावी होते हुए नजर आते हैं. 

टी20 में भारतीय गेंदबाजों ने कई अहम मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आज हम इस मौके पर आपको भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. भारत की ओर से किसी तेज गेंदबाज ने नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल की है. जबिक टी20 में स्पिन गेंदबाजों की सबसे ज्यादा पिटाई होती है. 

इन गेंदबाजों का टी20 में रहा है जलवा

युजवेंद्र चहल- भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 77 टी20 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं. वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर 1 पर बने हुए हैं.

भुवनेश्वर कुमार - भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने स्विंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कमला की गेंदबाजी की है. भुवी के नाम 87 टी20 मैचों में 90 विकेट दर्ज हैं और वो टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. 

रविचंद्रन अश्विन - दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन की गेंदों में ने भी टी20 क्रिकेट में धमाल मचाया है. उन्होंने भारत के लिए  65 टी20 मैच में 72 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके साथ ही अश्विन टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में टॉप 3 में शामिल हैं.  

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल -  मैच: 77,  विकेट: 95

भुवनेश्वर कुमार -  मैच: 87,  विकेट: 90

रविचंद्रन अश्विन -  मैच: 65,  विकेट: 72

जसप्रीत बुमराह -  मैच: 60,  विकेट: 70

हार्दिक पांड्या -  मैच: 89,  विकेट: 73

रविंद्र जडेजा -  मैच: 64,  विकेट: 51

कुलदीप यादव -  मैच: 29,  विकेट: 47

अर्शदीप सिंह -  मैच: 28,  विकेट: 44

अक्षर पटेल -  मैच: 41,  विकेट: 37

आशीष नेहरा -  मैच: 27,  विकेट: 34

ये भी पढ़ें : ये हैं क्रिकेट के इतिहास के कभी ना टूटने वाले महारिकॉर्ड्स