{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Rohit Sharma love story: हिटमैन रोहित प्यार की पिच पर कैसे हुए क्लीन बोल्ड, जानें उनकी लव स्टोरी

रोहित शर्मा को रितिका सजदेह से प्रेम हो गया था. रितिका युवराज सिंह की राखी बहन हैं. 
 

Rohit Sharma love story: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए अक्सर शानदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं. रोहित शर्मा मुंबई के रहने वाले हैं और मुंबई लड़के करियर के अलावा लव स्टोरी सेट करने में भी माहिर माने जाते हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए साल 2007 में टी20 और वनडे डेब्यू कर अपना करियर तो पूरी तरह सेट कर लिया था. लेकिन वो लव स्टोरी के मामले में काफी समय तक खाली हाथ थे. इसके बाद उनकी मुलाकात भारतीय टीम के बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह की बहन से हुई और वो भी प्यार में घिर गए. इसके बाद रोहित की लव स्टोरी भी पूरी हुई और शादी कर उन्होंने पापा बनने की खुशी भी जल्दी ही हासिल कर ली. तो आज हम आपको रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले हैं.

युवराज की बहन से हुआ रोहित को प्यार 

रोहित शर्मा को रितिका सजदेह से प्रेम हो गया था. रितिका युवराज सिंह की राखी बहन हैं. रितिका युवराज सिंह की चचेरी बहन हैं. इस दोनों की प्रेम कहानी काफी फिल्मी और दिलचस्प भी है. युवराज सिंह ने रोहित शर्मा से प्यार करने के लिए अपनी बहन रितिका की डांट भी लगाई है.

कैसे हुई पहली मुलाकात

साल 2007 में युवराज सिंह एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए गए थे. इस दौरान वहां रोहित शर्मा और इरफान पठान भी मौजूद थे. उस वक्त रितिका वहीं पर थीं. रोहित शर्मा ने रितिका को हाय बोला था. इस पर युवराज सिंह ने कहा था कि ये मेरी बहन है, इसकी तरफ देख भी मत. ये युवराज की रोहित को चेतावनी थी. इन दोनों की ये मीटिंग एक इवेंट के दौरान हुई थी. दरअसल रितिका एक स्पोर्ट इवेंट मैनेजर थीं.

मदद की बता से हुई प्यार  शुरूआत

रोहित शर्मा उस वक्त रितिका से कोई ज्यादा भाव नहीं मिला था. इसके चलते रोहित गुस्से में आ गए थे. इसके बाद रितिका ने रोहित शर्मा से कहा था कि कोई मदद चाहिए तो बताना. ये रितिका और रोहित की पहली बात थी. इसके बाद दोनों की बताचीत होने लगी और दोनों में प्यार हुआ. रोहित शर्मा ने इसके बाद रितिका को चुपचाप डेट किया. ये दोनों बिना किसी को पता चले एक दूसरे को 6 सालों तक डेट करते रहे. साल 2015 में हुई आईपीएल में रितिका लाइमलाइट में आईं और उनका नाम रोहित शर्मा के साथ जुड़ा.

बोरीवली में शादी के लिए किया प्रपोज

रोहित शर्मा ने रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब लेजाकर शादी के लिए प्रपोज किया. ये वहीं जगह थी जहां से रोहित ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. रोहित ने  घुटने के बल बैठकर रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद दोनों ने परिवार की रजामंदी के साथ 2015 में शादी कर ली. अब रोहित शर्मा और रितिका हंसी खुंशी ने अपनी शादी को निभा रहे हैं. इन दोनों की एक बेटी भी हैं. 

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें