Sanju Samson ने फ्लोप होने के बाद भी हासिल की बड़ी उपलब्धि, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Sanju Samson: भारत की टीम में संजू सैमसन इन दिनों खूब मौके दिए जा रहे हैं. उन्हें कभी बतौर बल्लेबाज खिलाया जाता है लेकिन वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे ये तय नहीं होता है. तो कभी उन्हें बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाया जाता है लेकिन अक्सर उनको बैटिंग से पहले उनका नंबर पता नहीं होता है. उनके साथ-साथ मैदान पर मैच देख रहे दर्शकों और फैंस के अलावा कमेंटेटर को भी नहीं पता होता कि संजू सैमनस किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. भारत की टीम ने उन्हें पिछले समय में नंबर 3, 4, 5 और 6 पर भी बल्लेबाजी कर दी है. उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है.
संजू ने पूरे किए 6 हजार रन
संजू सैमसन ने इस सीरीज के 4 टी20 मैचो में बल्लेबाजी करते हुए केवल 32 रन बनाए हैं. जबकि उन्हें 3 मैच में बल्लेबाजी करने को ही नहीं मिली. संजू ने पांचवे मैच में 9 गेंदों पर 13 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. संजू टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से 6 हजार रन बनाने वाले 13वें भारतीय बैटर बन गए हैं.
फैंस ने किया जमकर ट्रोल
ऐसे में कई मौकों पर संजू का बल्लेबा खमोश रहा तो कई मौकों पर उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है. संजू के बल्ले से रन नहीं निकले हैं और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में भी फ्लोप रहे जिसके बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
संजू सैमसन की टीम में जगह को लेकर कई फैंस ने सवाल उठाए हैं. संजू ने भारत के लिए टी20 में साल 2015 में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 22 मैचों में 333 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतक निकला है.