Shreyas Iyer ने एशिया कप में एंट्री पाने से पहले एनसीए में किया था कौन सा बड़ा कारनामा, जानें
Shreyas Iyer: टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो चुकी है. अय्यर एशिया कप में इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. एशिया कप 2023 की शुरूआत 30 अगस्त को होने वाली है. भारत 2 सितंबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में खेलने वाला है. इस मैच दवाब वाले मैच के जरिए अय्यर टीम में वापसी कर सकते हैं. भारत की टीम काफी समय से नंबर 4 की समस्या से जूझ रही है. ऐसे में अब अय्यर के आने से ये परेशनी दूर हो सकती है. उन्हें भारत के 17 सदस्य दल में इस लिए जगह मिली है ताकि वो भारत के कमजोर मिडिल ऑर्डर्स को मजबूत करते हुए नजर आएं.
पीठ की हुई थी सर्जरी
श्रेयस अय्यर को फरवरी-मार्च 2023 में हुई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान पीठ में चोट लगी थी. इसके बाद वो इस सीरीज से बाहर हो गए और उनकी इंग्लैंड में पीठी की सर्जरी हुई. अय्यर तब से अब तक एनसीए में रिहैब प्रकिया से गुजर रहे थे. अब वो पूरी तरह फिट हैं. इसका सूबत उन्होंने एनसीए के द्वारा आयोजित किए गए अभ्यास मैच में दे दिया है.
अभ्यास में दिखाई फिटनेस
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक के मुताबिक दावा किया गाया है कि अय्यर ने अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपनी फिटनेस साबित की गई है. बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया गया कि, अय्यर ने बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में एक प्रैक्टिस मैच लगभग 3-4 दिन पहले खेला गया था. इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 50 ओवर तक मैदान पर रहकर फील्डिंग की थी. तो वहीं अय्यर ने इस मैच में 199 रन भी जोड़े थे. अय्यर अपनी फिटनेस इस अभ्यास मैच से सबित कर चुके हैं और वो एशिया कप में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह फिट हैं.
सभी को कहा किया धन्यावाद
श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में चुना गया तो उसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था जिसक जरिए वो एनसीए और वहां के स्पोर्ट स्टाप को धन्यवाद करते हुए नजर आए थे. उन्होंने लिखा था कि एक लंबी यात्रा रही लेकिन मैं उन लोगों का बहुत आभारी हूं, जो मैं आज जहां हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद करने के लिए मेरे साथ खड़े रहे के लिए धन्यवाद. नितिन भाई, रजनी सर और एनसीए के सभी लोगों को थैंक्यू.