{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

 सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम यानी पांचवे टी20 मैच में 61 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 
 

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से वेस्टइंडीज के पांच मैचों की टी20 सीरीज में धमाल मचाया है. उन्होंने इस सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 2 बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं है. इसके बाद अब सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने नाम एक बेहतरी रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के नाम दर्ज था. 

सूर्या ने किया बड़ा कमाल

दरअसल सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम यानी पांचवे टी20 मैच में 61 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्या लगातार दो सालों तक भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साल 2022 में एक हजार रनों से ज्यादा रन बनाए थे. अब एक बार फिर साल 2023 में 61 रनों की पारी के साथ सूर्या ने लगातार दूसरी साल एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. 

राहुल भी सूर्या से पहले मचा चुके हैं धमाल 

अब वो ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा भारत के लिए केएल राहुल कर चुके हैं. केएल राहुल ने साल 2019 और 2020 में लगातार टी20 क्रिकटे में 1000 रन बनाए थे. राहुल के बाद अब सूर्या ने भी लगातार दो साल भारत के लिए टी20 फॉर्मेंट में 1000 रन बना दिए हैं.

सूर्या का सीरीज में प्रदर्शन 

इस सीरीज के दो मैचों में सूर्या ने अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने पांचवे टी20 मैच में 45 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. ये सूर्या का इस सीरीज में दूसरा अर्धशतक था. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में भी शानदार बल्लेबाजी कर टीम को मुश्किल समय से निकाला था. उन्होंने 44 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों के साथ 85 रनों की तूफानी पारी खेली थी. सूर्य ने दूसरे मैच में 1 और पहले मैच में 21 रन बनाए थे.