{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Virat Kohli followers: इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर विराट कोहली का कायम है जलवा, जानें टोटल कितने हैं फॉलोअर्स

भारत के लिए विराट कोहली ने साल 2008 में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से विराट ने देश के लिए कई बड़ी-बड़ी पारियां खेलीं हैं.
 

Virat Kohli followers: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को पूरी दुनिया में जाना-पहचाना जाता है. किंग कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने बल्ले के दम पर अपनी अलग ही पहचान बनाई है. विराट के बल्ले से अक्सर रन निकलते रहते हैं और वो अर्धशतकों और शतकों की जड़ी लगाते रहते हैं. कोहली की चाहने वालों की संख्या देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी ज्यादा है. उन्हें छोटे बच्चे से लेकर हर आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं. इसके चलते विराट कोहली की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है. विराट को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. तो आज हम आपको विराट कोहली के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के बारे में बताने वाले हैं. 

1 - इंस्टाग्राम पर विराट का धमाल

भारत के लिए विराट कोहली ने साल 2008 में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से विराट ने देश के लिए कई बड़ी-बड़ी पारियां खेलीं हैं. इसके चलते उनकी लोकप्रियता दिन व दिन बढ़ती गई. विराट कोहली को सोशल मीडिया के प्लेफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोलो किया जाता है. इंस्टा पर विराट के 256 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो पहले ऐसे भारतीय हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन पार हुई है. इसके साथ ही वो विश्वभर के टॉप फॉलो किए जाने वाले एथिलिट्स में से एक हैं. 

2 - फेसबुक पर भी है कोहल का कमाल

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग फेसबुक पर भी देखते ही बनती है. विराट को देश विदेशे हर जगह पसंद किया जाता है. विराट कोहली के फेसुबक पर फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें सोशल मीडिया के इस प्लेफॉर्म पर 51 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. फेसबुल पर भी विराट कोहली का चार्म बना हुआ है. कोहली भारत के और दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने फेसबुल पर 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स क्रॉस किए हों.

3 - ट्विटर पर भी दबदबा है कामय

विराट कोहली के फॉलोअर्स की संख्या ट्विटर पर भी काफी ज्यादा है. ट्विटर पर विराट को 57.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. विराट भारत के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों में नंबर 1 पर है. इसके साथ ही वो भारत की सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलेब्रेटीज में भी टॉप 5 में बने रहते हैं. 

ये भी पढ़ें : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किस-किस बिजनेस में अब-तक आजमा है हाथ, जानें कितनी है उनकी नेटवर्थ