{"vars":{"id": "108938:4684"}}

Virat Kohli की लाइफ से जुड़ी इन दिलचस्प बातों को क्या जानते हैं आप?

विराट कोहली अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. विराट दुनिया भर के 10 सबसे ज्यादा फैशन वाले कपड़े पहनने वाले व्यक्तियों में शामिल है.
 

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने खेल के दम पर दुनिया भर में अपना नाम किया है. विराट ने भारत के लिए कई अहम मुकाम हासिल किए हैं. वो लगातार एक-एक कर क्रिकेट के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए जा रहे हैं. विराट ने भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. विराट भारत के लिए हर फॉर्मेट में शतक ठोक चुके हैं. उन्होंने इंडिया के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं और समय-समय पर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया है. आज हम आपको विराट कोहली से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातों के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा. तो आइए विराट से जुड़ी इन दिलचस्प बातों के बारे में जानते हैं

विराट कोहली से जुड़ी अहम बातें 

विराट कोहली टैटू को काफा ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने अपने शरीर पर 4 बार टैटू बनवाए हैं. विराट को समुराई योध्दा वाला टैटू ज्यादा पसंद है. 

विराटा कोहली को बचपन में काफी गोल-मोल हुआ करते थे. वो बिल्कुल चीकू की तरह लगते थे. उन्हें बचपन में ही उनके कोच अजीत चौधरी ने चीकू नाम दिया था. 

विराट कोहली अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं. विराट दुनिया भर के 10 सबसे ज्यादा फैशन वाले कपड़े पहनने वाले व्यक्तियों में शामिल है. उनके साथ बराक ओबामा भी इस लिस्ट में शामिल है.

विराट कोहली को स्वादिष्ट खाना पसंद है. वो अक्सर अपनी मम्मी के हाथ का खाना खाते हैं. उन्हें अपनी मम्मी के हाथ की खीर और मटन बिरयानी पसंद है.

विराट कोहली की उम्र जब कम थी ओर वो क्रिकेट सीख रहे थे तब वो बॉलीवुड अभिनेत्री करिशमा कपूर के बहुत बड़े फैन थे. वो उनकी सभी मूवी देखते थे.

विराट कोहली को आज भी लड़कियां पसंद करती है. जब वो शादीशुदा नहीं था तब उनको लड़कियों द्वारा खून से लिखे गए काफी सारे प्रेम पत्र मिलते थे.

किंग कोहली गरीब बच्चों के लिए एक संस्था भी चलाते हैं जिसका नाम विराट कोहली फाउंडेशन है.

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें