{"vars":{"id": "108938:4684"}}

World Cup 2023 की ट्रॉफी ने ताजमहल पर फैंस के बीच मचाया हल्ला, देखें शानदार तस्वीरें

वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ताजमहल पर फोटो शूट हुआ. इस दौरान वहीं फैन्स की भीड़ जमा हो गई जिसने ट्रॉफी का जमकर दीदार किया.
 

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत से पहले ट्रॉफी भारत के अलग-अलग शहरों का सफर कर रही है. इस दौरान फैंस ट्रॉफी देख उनका लुत्फ उठा रहे हैं. वर्ल्ड कप ट्रॉफी लगातार भारत भम्रण कर रही है जिसके तहल अब टॉफी ताजनगरी पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में वर्ल्ड कप ट्रॉफी पहुंच गई है जहां ट्रॉफी को ताजमहल में प्रदर्शन के लिए रखा गया. आईसीसी ने ट्रॉफी की ताजमहल से तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी ज्यादा खुबसूरत लग रहीं हैं. ट्रॉफी ताजमहल की सुंदरता में चार चांद लगा रही है और ताजमहल देखने आए सैलानियों का भी ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी का ताजमहल पर फोटो शूट हुआ. इस दौरान वहीं फैन्स की भीड़ जमा हो गई जिसने ट्रॉफी का जमकर दीदार किया. इसके बाद से ही ट्रॉफी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ट्रॉफी के साथ सेल्फी फैंस ने खूब वीडियो बनवाने पर्यटक भी जमकर सेल्फी लेते हुए नजर आए. सुरक्षाकर्मियों की देख रेख में सभी ने फोटो और वीडियो शूट दूर से ही किया. 

वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी की लॉन्चिंग 27 जून को कर दी गई थी. इसका अनावरण स्पेश से यानी पृथ्वी से 1,20,000 फीट की ऊंचा गया. इसके बाद से ट्रॉफी ने 18 देशों का सफर तय किया है. इन 18 देशों में कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका भी शामिल हैं. अब ट्रॉफी एक बार फिर से भारत आ गई है. इसी कड़ी में ट्रॉफी ने आगरा का दौरा भी किया है. आगरा से पहले ये ट्रॉफी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी सफर तय कर चुकी है. ट्रॉफी के भम्रण का ये सफर  4 सितंबर को खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : कितनी है विराट की नेटवर्थ और किन-किन सोर्स से आता है कितना पैसा, जानें