{"vars":{"id": "108938:4684"}}

India vs Canada: बिगड़ते रिश्तों के बीच कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी ये सलाह

India vs Canada Issue: कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाजरी जारी की है। जिसमें कनाडाई सरकार ने अपने देश के लोगों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह दी है। इस फैसले के पीछे कनाडा सरकार ने सुरक्षा का हवाला दिया है।
 

खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) के लगाए आरोपों ने भारत और कनाडा के रिश्ते में खटास पैदा कर दी है। अब दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए मंगलवार (19 सितंबर) को ट्रैवल एडवाजरी जारी की है। जिसमें कनाडाई सरकार ने अपने देश के लोगों को जम्मू-कश्मीर न जाने की सलाह दी है। इस फैसले के पीछे कनाडा सरकार ने सुरक्षा का हवाला दिया है। इसके बाद पीएम ट्रूडो का बयान आया। जिसमें कहा गया कि हम भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहते। कनाडा विश्व का दूसरा ऐसा देश है जिसने रॉ पर अपने देश में ऑपरेशन का आरोप लगाया है। इससे पहले ये काम पाकिस्तान ने किया था। 

कनाडा सरकार की ओर से अपडेटेड ट्रैवल एडवाइजरी में लिखा है, 'अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचें। आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है। इस एडवाइजरी में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख या उसके भीतर यात्रा शामिल नहीं है।' बता दें कि कनाडा ने यह सलाह ऐसे समय में जारी की है, जब पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का आरोप भारत के एजेंट्स पर लगाया है। साथ ही भारतीय राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया है। 

इसके बाद फिर से पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि 'कनाडा की सरकार भारत के साथ तनाव नहीं बढ़ाना चाहती, लेकिन भारत को इन मुद्दों को गंभीरता से लेना होगा। हम चाहते हैं कि इस मामले में हम भारत सरकार के साथ मिलकर काम करें ताकि हर चीज स्पष्ट रूप से सामने आ सके।'

विपक्ष ने की सबूतों की मांग

उधर, भारत पर आरोप लगने के बाद कनाडा में विपक्षी नेताओं ने पीएम ट्रूडो से सबूत पेश करने की बात कही है। विपक्षी नेता पियरे पोएलिविर ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने भारत पर जो आरोप लगाए उन्हें इस मामले में स्पष्ट बात करनी चाहिए। अगर उनके पास कोई सबूत है, तो उसे जनता के सामने पेश करना चाहिए। इसके बाद ही लोग फैसला ले सकेंगे कि कौन सही और कौन गलत। लेकिन ट्रूडो ने अब तक कोई तथ्य सामने नहीं रखे हैं। उनकी ओर से सिर्फ बयान आ रहे हैं, जो कोई भी कर सकता है। 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'कांग्रेस का हमेशा से यह मानना है कि जब देश पर आतंकवाद का खतरा हो तो एकजुटता बनी रहनी चाहिए। खासकर ऐसी घटनाएं जिनसे भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए खतरा हो, कांग्रेस केंद्र के साथ मजबूती से खड़ी है।'