ये हैं बेस्ट 125cc स्कूटर्स, सीट के नीचे 2 हेलमट रखने से लेकर दमदार है इनकी परफॉरमेंस

Best Scooter 125cc Scooter:अब ज़माना स्कूटर्स का आ गया है, ये इजी टू यूज़ होने के साथ-साथ डेली सफ़र के लिए भी बेस्ट साबित होते हैं। अब कंपनियां इनमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखने लगी हैं। खासकर इनमें बेहतर ब्रेकिंग ऑफ़र कर रही हैं। स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग के लिए अब Disc ब्रेक की सुविधा मिल रही है। ताकि राइडर को असरदार और इफेक्टिव ब्रेकिंग मिले। हालाकि बाजार में कॉम्बी ब्रेक वाले स्कूटर भी मौजूद हैं लेकिन Disc ब्रेक से आपको सबसे बढ़िया ब्रेकिंग मिलती है। हालाकि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा फिलहाल नहीं है। खैर यहां हम आपको भारत में मौजूदा 125cc इंजन वाले उन खास मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपकी डेली राइड को न सिर्फ आरामदायक बनाने में मदद करेंगे बल्कि सेफ्टी भी देंगे...
Suzuki Access 125
125cc स्कूटर सेगमेंट में Access 125 स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर और काफी पॉपुलर भी है। यह अपने सेगमेंट का एक भरोसेमंद स्कूटर भी है। Suzuki Access 125 में 125 cc का इंजन दिया है जोकि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से माइलेज में इजाफा होता है। इसका डिजाइन और परफॉरमेंस इसकी खूबियां हैं। फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, LED हेडलैंप, क्रोम फिनिस, मल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं। इसमें डिजिटल मीटर दिया है जहां आप कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कूटर के Disc वेरिएंट की कीमत 83,601 रुपये है।
Honda ACTIVA 125
Honda ने Activa 125 ऐसे ग्राहकों को टारगेट करने के लिए पेश किया है जोकि Activa 110 से ज्यादा पावर की उम्मीद कर रहे हैं। इंजन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जिसकी मदद से पावर और माइलेज का तालमेल काफी अच्छा देखने को मिलता है। इस स्कूटर में ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें लगे डिजिटल मीटर में एडवांस्ड माइलेज इंडीकेटर्स लगे हैं। इस स्कूटर के Disc वेरिएंट की कीमत 90,555 रुपये है।
TVS Jupiter 125
TVS Jupiter 125 इस समय अपने डिजाइन, फीचर्स, स्पेस और परफॉरमेंस की वजह से खूब पसंद किया जा रहा है। इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स हैं जो बाकी स्कूटर्स में देखने को नहीं मिलते TVS Jupiter में 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।इसमें Eco thrust fuel injection (ETFi) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से 15 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलती है। इसमें अंडर सीट स्टोरेज 32 लीटर का है जिसकी वजह से आप 2 फुल फेस हेलमेट आप यहां रख सकते हैं। इतना स्पेस आपको किसी और स्कूटर में देखने को नहीं मिलेगा। इस स्कूटर में एनालॉग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, इसमें कई तरह की जानकारियों देखने को मिलती हैं इस स्कूटर के Disc वेरिएंट की कीमत 90,555 रुपये है।