10 साल की वारंटी के साथ होंडा ने लॉन्च की नई CD110 Deluxe, जानिए कीमत

2023 Honda CD100 Deluxe: होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल बाइक CD110 Dream Deluxe को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है, अब इस बाइक में आपको OBD2 compliant PGM-FI इंजन मिलेगा जोकि eSP से लैस है। इसके अलावा इसमें ACG स्टार्टर मोटर लगी है जोकि इंजन को क्विक, साइलेंट और जोल्ट फ्री स्टार्ट की सुविधा हर बार देती है। होंडा ने इस बाइक में हाई क्वालिटी Tubeless टायर्स दिए गये हैं जोकि बेहतर ग्रिप और राइड क्वालिटी मिलेगी इसके अलावा इसमें इन बिल्ट साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलेगा जोकि सेफ राइड के लिए है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 73,400 रुपये है। कंपनी इस बाइक पर पूरे 10 साल की वारंटी मिलेगी जोकि पैकेज के अंदर है। इसमें 3 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी और 7 साल की ऑप्शन वारंटी मिलेगी। ग्राहक इस बाइक को रेड के साथ ब्लैक, ब्लू के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ ग्रीन और ग्रे के साथ ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो बाइक में 109.51cc का इंजन लगा है जोकि 6.47kW की पावर और 9.30 Nm का टॉर्क देता है और यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। सिटी और लम्बी दूरी के लिए यह इंजन अच्छा प्रदर्शन करता है। अब क्योंकि यह इंजन अपग्रेड हो गया है तो ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि इस इंजन से बेहतर प्रदर्शन मिलेगा।
फीचर्स भी हैं खास
नई CD110 Dream Deluxe का डिजाइन अब थोड़ा बेहतर नज़र आता है। बाइक में क्रोम मफलर कवर और 5 स्पोक वाले सिल्वर अलॉय व्हील मोटरसाइकिल के साइड प्रोफाइल को और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें अलावा इसमें डीसी हैडलैंप मिलता है जोकि समान रूप से चमकदार रोशनी देता है और रात के समय और कम स्पीड पर भी राइड को आरामदायक बनाता है।
लम्बी आरामदायक सीट
बाइक में एक आरामदायक सीट(720mm) दी गई है जोकि लंबी दूरी की राइड के दौरान राइडर और पीछे बैठन वाले के लिएभीकरने वाले दोनों को आरामदायक अनुभव प्रदान करती है। बाइक का सीधा मुकाबला Hero CD100 जैसी बाइक से होगा