नई Honda Elevate आज होगी भारत में लॉन्च, कीमत पर लगेगा सबसे बड़ा दाव

Honda Elevate launch: होंडा कार्स इंडिया भारत में आज (4 September, 2023) को अपनी नई एसयूवी Elevate को लॉन्च करने जा रही है। काफी लम्बे समय से इसके लॉन्च होने का इन्तजार किया जा रहा था। आज कंपनी इसकी कीमत का भी खुलासा करेगी। यह लॉन्च शाम 7 बजे के आस-पास होगा। अब सभी की नजरें इस गाड़ी पर लगी है क्योंकि यह अब होंडा के आगे का सफर भारत में कैसा होगा वो तय करेगी। इस गाड़ी का मुकाबला क्रेटा, सेल्टॉस और ग्रैंड विटारा जैसे होगा।
इंजन और पावर
नई Honda Elevate को 5th जनरेशन सिटी प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो कि 121 bhp पावर और 145Nm पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1.5-लीटर एटकिसन पेट्रोल इंजन भी होगा, जिसे ई:एचईवी कहा जाता है। यह पावरट्रेन दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आएगा।हाइब्रिड सेट-अप में पेट्रोल इंजन 98bhp जेनरेट कर सकेगा और बिजली की सहायता से यह 109bhp जेनरेट करेगा। इसका जॉइंट टॉर्क आउटपुट 253Nm है। इस एसयूवी में मैनुअल और सीवीटी दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जाएंगे।
458 लीटर का Boot स्पेस
डायमेंशन की बता करें तो नई एलिवेट की लंबाई 4,312mm, चौड़ाई 1,790mm, ऊंचाई 1,650mm है और इसका व्हीलबेस 2,650m mका है। इसमें 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Boot स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है। इसमें 458 लीटर का Boot स्पेस मिल जाता है। होंडा एलिवेट को आने वाले समय में इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये से ज्यादा की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
डिजाइन और इंटीरियर
नई Honda Elevate अपने बोल्ड अवतार से आपको लुभा सकती है। इसमें बड़ी रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैम्प्स ऊपर और एल-आकार की एलईडी टेल लाइट्स हैं और यह डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है। इसके अलावा इसमें डुअल-टोन इंटीरियर के साथ आता है। इसमें सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।