इस महीने लॉन्च हो रही हैं ये 2 सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, फुल चार्ज मिलेगी 530km की रेंज 

 देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत शुरू हो चुकी है, बाजार सजने को तैयार हैं, खासकर कार बाजार में इस बार रौनक लगने वाली है क्योंकि दिवाली से पहले-पहले कई नई गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार हैं।
 
Upcoming cars

Upcoming cars in September 2023: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत शुरू हो चुकी है, बाजार सजने को तैयार हैं, खासकर कार बाजार में इस बार रौनक लगने वाली है क्योंकि दिवाली से पहले-पहले कई नई गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार हैं,सितंबर का महीना कार निर्माताओं के लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योकि यह त्योहारी सीजन की शुरुआत है। भारतीय ग्राहक आमतौर पर कार खरीदने के लिए इस सीजन का इंतजार करते है, इस महीने भारत में कई नई कारों से पर्दा उठाने वाला है। इस बार मर्सिडीज और वॉल्वो की तरफ से कारें लॉन्च की जायेंगी।

Mercedes-Benz EQE

Mercedes-Benz EQE 

मर्सिडीज बेंज  अपनी नई EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 15 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। मर्सिडीज ईक्यूई को ईक्यूएस सेडान की तरह ही लोकली असेम्बल कर सकती है। मर्सिडीज की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें एएमजी नाम के साथ लाया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के पोर्टफोलियो में ईक्यूबी एसयूवी व ईक्यूएस सेडान के बीच में रखा जाएगा।  यह ग्लोबली कई पॉवरट्रेन के साथ उपलब्ध है।फिलहाल सभी को इन्तजार है इस नए मॉडल का।

Volvo C40 Recharge 
 

Volvo C40 Recharge 

वॉल्वो की अगली इलेक्ट्रिक कार C40 रिचार्ज इसी हफ्ते लॉन्च होने वाली है। यह मौजूदा XC40 मॉडल पर बेस्ड है और इस मॉडल का एसयूवी-कूपे वर्जन है। खास बात यह है कि इस कार को लोकली असेम्बल किया जाएगा। वॉल्वो C40 रिचार्ज 78 kWh की बैटरी पैक से पॉवर लेता है जो सिंगल चार्ज पर 530 किमी का रेंज प्रदान करता है। इसका 11 kW का चार्जर बैटरी पैक को चार्ज करने में 6-7 घंटे का समय लगाता है। ये दोनों ही कारें काफी शानदार फीचर्स के साथ साती हैं और ये ग्राहकों को भी काफी पसंद आने वाली हैं भारत में।

Tags

Share this story