5G Smartphones: ये हैं बजट फ्रेंडली 5जी स्मार्टफोन, 50 मेगापिक्सल के साथ मिलती है जबरदस्त बैटरी, जानें डिटेल्स

5G Smartphones: देश में आजकल 5G स्मार्टफोन का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही इन स्मार्टफोन में आपको शानदार फीचर्स और जबरदस्त बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाता है. इतना ही नहीं इन फोन्स की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स हैं जो बेहद सस्ते कीमत में आपके नाम हो सकते हैं. इस लिस्ट में रेडमी (Redmi) से लेकर रियलमी (Realme) तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं.
5G Smartphone Redmi 12 5G
आपको बता दें कि Redmi 12 5G कंपनी का सबसे चर्चित स्मार्टफोन माना जाता है. ये स्मार्टफोन पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा इसमें ग्लास बॉडी के साथ ही मेटल फ्रेम भी दिया गया है. वहीं इसमें कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया है. इस फोन की कीमत कंपनी ने 10999 रुपए रखी है.
Samsung Galaxy M14 5G
सैमसंग का ये शानदार स्मार्टफोन भी एक बेहतरीन 5जी फोन माना जाता है. इस फोन में कंपनी ने 6.6 इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD डिस्प्ले प्रदान कराई है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी भी उपलब्ध कराई है. वहीं इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाता है. कंपनी ने इसकी कीमत 14480 रुपए रखी है.
Realme Narzo 50 5G
Realme Narzo 50 5G कंपनी का शानदार 5जी स्मार्टफोन माना जाता है जिसमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस देता है. वहीं ये स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में भी आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत करीब 13999 रुपए रखी है.
iQOO Z6 Lite 5G
आईक्यूओओ का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन देश में काफी धूम मचा रहा है. इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर प्रदान कराया है. इसके साथ ही इस फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट देती है. वहीं इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी भी उपलब्ध कराई गई है जो 18W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 14449 रुपए रखी है.
यह भी पढ़ें: Mobile Network घर में फोन के नेटवर्क से हैं परेशान तो बस अपनाएं ये ट्रिक, चुटकी में मिलेगा समस्या का समाधान