टाटा सफारी फेसलिफ्ट भारत में जल्द होगी लॉन्च, इंजन से लेकर डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव

All New Tata Safari facelift: टाटा मोटर्स भारत में अपनी पॉपुलर SUV सफारी का नया मॉडल लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। काफी लम्बे समय से इसका इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल फेस्टिवल सीजन में इससे पर्दा उठ सकता है। सफारी फेसलिफ्ट में काफी कुछ कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संभावना है कि सफारी फेसलिफ्ट को पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, आने वाले समय में ही इसके बारे में विस्तार से पता चल सकता है।
इंजन Tata Safari facelift में 170 हार्स पावर और 350 एनएम की टॉर्क जनरेट करने वाला 2.0 लीटर टर्बो - डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके साथ न्यू 1.5 लीटर चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। लॉन्च होने के बाद इसी अपड़ेटेड एसयूवी का सीधा मुकाबला Mahindra XUV700 और MG Hector Plus से होने वाला है। बता दें कि टाटा सफारी की तुलना में Mahindra XUV700 में ज्यादा बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
उम्मीद है टाटा नई सफारी फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन सितंबर महीने से शुरू कर दे। वहीं अक्टूबर महीने में लॉन्च कर सकती है। इसकी मौजूदा कीमत 15.64 लाख रुपये से शुरू होगी और 21.01 लाख रुपये तक जाती है। वहीं आगामी टाटा सफारी में कई सारे नए फीचर्स जोड़े गई, इसलिए इसकी कीमतों में थोड़ा इजाफा हो सकता है।