-->

Apple पहली बार लॉन्च के दिन ही बेचने लगेगा मेड इन इंडिया iPhone 15

Apple के इस इवेंट का नाम Wonderlust है। आपको बता दें कि भारतीय समय के हिसाब से आज रात 10:30 बजे Apple  अपने ‘Wonderlust’ इवेंट को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित करने वाला है, इस इवेंट की बड़ी बात ये है कि Apple पहली बार लॉन्च के दिन ही मेड-इन-इंडिया iPhone को बिक्री  के लिए उपलब्ध करा देगा।
 
Apple Event 2023

Apple Wonderlust Event: आज यानी 12 सितंबर को Apple अपना मेगा इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में iPhone 15 Series के साथ Apple Watch को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए invite भी भेजना शुरू कर दिया है। Apple के इस इवेंट का नाम Wonderlust है। आपको बता दें कि भारतीय समय के हिसाब से आज रात 10:30 बजे Apple  अपने ‘Wonderlust’ इवेंट को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित अपने हेडक्वार्टर में आयोजित करने वाला है, इस इवेंट की बड़ी बात ये है कि Apple पहली बार लॉन्च के दिन ही मेड-इन-इंडिया iPhone को बिक्री  के लिए उपलब्ध करा देगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple  लॉन्च के दिन भारत में असेंबल किए गए डिवाइस बेचेगा। यानी  भारत में iPhone खरीदारों को नए आईफोन पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि iPhone 15 के मेड-इन-इंडिया होने की वजह से ये कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि Apple  के पैटर्न को देखें तो इससे कुछ और अंदाज़ा लगता है। iPhone 15  भारत में मैनुफैक्टर होगा इसलिए उसकी कीमत कम हो सकती है। 

इस इवेंट में iPhone 15 Series के अलावा Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 को भी पेश किया जा सकता है, बता दें कि इस बार iPhone 15 Pro को टाइटेनियम फ्रेम के साथ पेश किया जा सकता है। खबरों की मानें तो कंपनी iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra से रिप्लेस भी कर सकती है। मिला। 

iPhone 15 Series में बड़े बदलाव

नई सीरिज में नए फीचर्स की भरमार मिलेगी और ये iOS17 पर रन करेगी। इस बार नई आईफोन सीरीज के बेस वेरिएंट में डायनेमिक आइलैंड स्क्रीन मिलने की संभावना है। आईफोन 15 सीरीज में USB-C चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया जाएगा। ये सीरिज A17 Bionic चिप के साथ आएगी । इसमें टाइटेनियम फ्रेम के मिलने की उम्मीद है। इस बार इसमें बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। नई सीरिज में शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा साथ ही बढ़िया ज़ूम भी होगा। आईफोन 15 सीरीज के अलावा Apple Watch की नई सीरीज आपको मिलेगी।
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss