Best 125cc Bikes: सिंपल डिजाइन से लेकर दमदार इंजन के साथ आती हैं ये बाइक्स, जानिये कीमत

Cheapest 125cc bikes: इस समय देश में 125cc बाइक सेगमेंट काफी बड़ा होता न अज़र आ रहा है। इस सेगमेंट में स्टाइलिश बाइक्स के साथ सिंपल डिजाइन वाली बाइक्स भी मिलती हैं, जोकि न सिर्फ किफायती हैं बल्कि आरामदायक भी हैं। इतना ही नहीं इनका इंजन भी दमदार होता है। अगर आप एक ऐसी ही बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आइये जानते हैं...
New Hero Glamour 125
हाल ही में हीरो मोटोकोर्प ने अपनी नई 125cc बाइक गा ग्लैमर को लॉन्च किया है। यह सिंपल डिजाइन वाली बाइक है जोकि अब नए इंजन के साथ आई है। इस नए मॉडल में OBD2 और E20 compliant 125cc का इंजन लगा है जोकि 7.97kW की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें i3S टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जोकि फ्यूल की बचत करने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 63Km/l की माइलेज ऑफर करती है। बाइक में फुली डिजिटल कंसोल मिलता है जोकि आपको रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर की सुविधा मिलती है। इसमें मोबाइल चार्जर के लिए भी पोर्ट दिया गया है। बाइक का ग्राउंडक्लेरन्स 170mm है। नई Hero Glamour को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके Drum Variant की कीमत 82,348 रुपये है जबकि इसके Disc Variant की कीमत 86,348 रुपये रखी है।
Honda Shine 125
यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, अपने सिंपल डिजाइन और जबरदस्त इंजन के दम पर यह ग्राहकों को अभी तक लुभाने में सफल रही है। इस बाइक में श 125 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन अब PGM-FI HET (Honda Eco Technology) से लैस है। इसके अलावा स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 64 km की माइलेज निकाल सकती है। बाइक के फ्रंट में 240mm Disc और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। इस बाइक में 10.5 लीटर का फ्यूल है।
Hero Super Splendor
हीरो मोटोकॉर्प की ही एक सिंपल और किफायती बाइक है Super Splendor, जोकि ऐसे लोगों को पसंद आ रही ही जिन्हें स्टाइलिश बाइक नहीं चाहिए। इसे डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस बाइक में 124.7ccका सिंगल-सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 10.7bhp और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह बाइक 80km (ARAI) तक की दूरी तय कर सकती है। खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक के फ्रंट टायर में 240mm Disc और रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। अगर आप आपके साइड स्टैंड पर बाइक को पार्क किया है तो यह स्टार्ट नहीं होगी,सेफ्टी के लिए यह एक अच्छा फीचर है।