315km की रेंज के साथ आती हैं ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानिये कीमत

Cheapest electric cars: देश में अब कम बजट में भी इलेक्ट्रिक कारें आने लगी हैं, जिसकी वजह से अब लोग EVs पर आसानी से शिफ्ट भी हो रहे हैं। और यही वजह है कि कार कंपनियां भी अब कम बजट पर फोकस करने में लगी हैं। वैसे आपको बता दें कि सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआत सबसे पहले टाटा मोटर्स ने ही की थी। इसके बाद अब धीरे-धीरे और भी मॉडल बाजार में आने को तैयार हैं। यहां हम आपको 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली दो ऐसी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी खास और वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती हैं।
MG Comet EV:
स्टाइलिश डिजाइन वाली नई MG Comet EV यूथ को इस समय काफी तेजी से आकर्षित करने लगी है । इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। MG Comet को GSEV प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। Comet में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें लगी बैटरी फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।
Tata Tiago EV:
टाटा टियागो ईवी भी आज के दौर की एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये तक जाती है। यह कार IP67-रेटेड बैटरी पैक (के साथ आती है। यह दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें 24kWh बैटरी पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का (MIDC) रेंज प्रदान करता है।वहीं दूसरे वेरिएंट में छोटा 19.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इसमें ZConnect ऐप 45 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें रिमोट एसी ऑन/ऑफ तापमान सेटिंग, रिमोट जियो-फेंसिंग, कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनेमिक चार्जर लोकेटर आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।