CNG कार की माइलेज बढ़ाने के ये हैं सबसे आसन तरीके, हर महीने होगी खूब बचत

Increase CNG car mileage:आजकल के समय में कार होना कोई बड़ी बात नहीं है। आमतौर पर कई लोग ऐसे हैं जो रोजना ही कार से सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन दिक्कत तब होती है जब यही सफर उनके लिए महंगा हो जाता है। जाहिर है कि पेट्रोल के साथ CNG की कीमतें भी समय-समय पर आसमान छूती र हती हैं। ऐसे में हर किसी के बस की बात नहीं कि वो रोजाना कार में सफर कर सके। लेकिन फिर भी CNG, पेट्रोल की तुलना में सस्ती और किफायती है। यही वजह है कि लोग पेट्रोल की बजाए CNG कार के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं। अगर आप भी CNG कार लवर हैं लेकिन आपको इसकी माइलेज कम मिल रही है तो इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि आज हम आपको देंगे कुछ ऐसे टिप्स जो आपके लिए सस्ते और किफायती साबित हो सकते हैं।
सही तरीके से करें ड्राइव
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपकी ड्राइविंग का तरीका सही है या नहीं। कई बार ऐसा होता है कि रेड लाइट पर लोग रुकते तो हैं लेकिन कार का इंजन बंद नहीं करते। ध्यान रखें आपको 30 सेकंड से ज्यादा रुकना पड़े तो इंजन बंद करना है। इससे गैस की बचत होगी और आपकी कार माइलेज भी ज्यादा देगी। इसके अलावा क्लच और एक्सीलेरेट का सही इस्तेमाल करें।
समय-समय पर लीकेज को जांचे
कई बार लोग कार तो चलाते हैं लेकिन यह देखना भूल जाते हैं कि वह कहीं पर से लीकेज तो नहीं कर रही। आपको यह गलती नहीं करना है। समय-समय पर कार में मौजूद CNG सिलेंडर और उसकी पाइप को ठीक से जांचते रहें। अगर इनमें लीकेज की समस्या आ रही है, जिसकी वजह से गैस धीरे-धीरे लीक होकर बाहर निकल रही है तो तुरंत इसे ठीक करा लें, ताकि आप गैस की बचत कर सकें। कई बार गैस लीक होने की वजह से आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।
वॉल्व की जांच करना न भूलें
कार में लगी CNG किट के वॉल्व की जांच करते रहें। ऐसा न करना भी कार का कम माइलेज देना हो सकता है। क्योंकि कई बार वॉल्व में दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है जिसकी वजह से गैस लीक होने लगती है। अगर आपकी कार के साथ भी ऐसा है तो उसे बिना देर करे ठीक करा लें।
टायर्स में एयर प्रेशर का रखें ध्यान
गाड़ी के टायर्स में हवा हफ्ते में एक बार तो जरूर चेक करवा लें। साथ ही जितनी हवा कंपनी ने बताई है उतनी ही हवा आपको कार के सभी टायर्स में भरवाएं। ऐसा करने पर आपको बेहतर परफॉरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज भी मिलती है।
सर्विस को न करें अनदेखा
हमेशा एक बात याद रखें कि चाहें कार हो या कोई अन्य व्हीकल। समय-समय पर उसके हर पार्ट की जांच करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए कभी भी गाड़ी की सर्विसिंग को अनदेखा न करें। अपनी CNG कार की समय पर सर्विस कराएं। ऐसा करने से गाड़ी की परफॉरमेंस में तो फर्क पड़ेगा ही साथ ही माइलेज में भी इजाफा होगा। एक और बात कि गाड़ी की सर्विस हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कराएं।