इन गलतियों की वजह से कार पानी की तरह पीने लगती है पेट्रोल-डीजल, तुरंत बंद करें ये काम

Mileage: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से पूरा देश परेशान है। ऐसे में गाड़ी चलाना भी महंगा हो रहा है। ऊपर से गाड़ी की कम माइलेज भी जेब पर भारी पड़ती है। सड़कों पर ट्रैफिक भी लगातार बढ़ रहा है, गाड़ियां रेंग-रेंग के चलती है जिसके कारण भी इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम मिलती है। वैसे गाड़ी में कम माइलेज के कई कारण होते हैं जिनके बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में बता रहे हैं, साथ ही आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आपकी कार कम फ्यूल में ज्यादा माइलेज दे सकती है।
सर्विस को अनदेखा न करें
अक्सर लोग आलस और पैसे बचाने के चक्कर में लोकल जगह से अपनी गाड़ी की सर्विस करवा लेते हैं, साथ ही सस्ते और लोकल पार्ट्स भी डलवा लेते हैं जोकि आगे चलकर काफी नुकसानदायक साबित होते हैं। थोड़े पैसे बचाने के लिए यह सौदा इंजन के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए सही जगह से सर्विस करायें और कोई भी सर्विस मिस न करें।
गलत तरीके से क्लच दबाना है खतरनाक
टू-व्हीलर हो या फोर व्हीलर, बार-बार क्लच का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है और साथ ही क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है। इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं ड्राइव के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी। जहां तक संभव हो ऐसे रास्तों को चुनें जहां पर ट्रैफिक कम हो इससे सम्स्य की बचत तो होगी ही साथ इंजन पर जोर नहीं पड़ेगा।
निचले गियर में जानें से बचें
गाड़ी चालते समय लोअर गियर में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है। अगर आप भी अपनी कार की माइलेज में इजाफा चाहते हैं तो इस उपाय को जरूर फॉलो करें आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे।
टायर्स के लिए सिर्फ नाइट्रोजन हवा
अगर आप अपनी गाड़ी के टायर्स में रेगुलर एयर प्रेशर सही नहीं रखते तो यह कम माइलेज का एक बड़ा कारण है। इसलिए हफ्ते में दो बार टायर प्रेशर चेक करायें। ऐसा करने से गाड़ी की माइलेज बेहतर होगी। आजकल तो नाइट्रोजन हवा फ्री में उपलब्ध है, ऐसे में टायर्स में अगर नाइट्रोजन हवा भरवा ली जाए तो माइलेज में इजाफा होता है और गाड़ी की परफॉरमेंस भी बेहतर बनती है।
फ़ालतू सामान कार में रखना बंद करें
लोग अपनी गाड़ी में जरूरत से ज्यादा सामान रखते हैं, जिसकी वजह से गाड़ी का वजन बढ़ जाता है। और ऐसे में इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। इसलिए अपनी गाड़ी में उतना ही सामान रखें जितनी आपको जरूरत है। तो अगर आप भी अपनी गाड़ी से बेहतर माइलेज चाहते हैं तो आज से ही इन सब टिप्स को फॉलो करें आपको बेहतर नतीजें मिलेंगे।
सिग्नल पर इंजन करें बंद
अक्सर देखने में मिलता है कि लोग रेड लाइट पर इंजन ऑफ नहीं करते, और ऐसे काफी देर बिना वजह इंजन ऑन रहने से काफी फ्यूल की खपत होने लगती है। अगर 15 सेकंड से ज्यादा रुकना पड़े तो इंजन को बंद कर दें ऐसा करने से आपको काफी फ्यूल की बचत कर सकते हैं।