Computer RAM: कंप्यूटर में कैसे काम करते हैं RAM और SSD, यहां जानें पूरी जानकारी

Computer RAM: कंप्यूटर में RAM और SSD के बारे में तो आपने सुना ही होगा. लेकिन क्या आपको ये पता है कि ये कंप्यूटर में काम कैसे करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कंप्यूटर में रैम और एसएसडी का क्या रोल होता है और ये कैसे सिस्टम में काम करते हैं. दरअसल आपको बता दें कि कंप्यूटर सिस्टम में RAM (Random Access Memory) और SSD (Solid State Drive) का काफी महत्वपूर्ण रोल होता है. ये दोनों कंप्यूटर के स्टोरेज सिस्टम में अलग-अलग रूप से कार्य करते हैं. ये कम्पोनेंट के तौर पर कंप्यूटर को रन कराते हैं. इसके साथ ही इन दोनों का कंप्यूटर के स्पीड और परफॉर्मेंस में भी काफी बड़ा रोल होता है.
रैम
आपको बता दें कि रैम (Random Access Memory) इसे प्राइमरी स्टोरेज भी कहा जाता है. ये कंप्यूटर में स्थायी डेटा को संभालने के बजाय चल रहे प्रोग्राम और उनके डेटा को तत्कालिक रूप से एक्सेस करने के लिए यूज किया जाता है. इसके साथ ही ये वोलेटिल मेमोरी का भी एक उदाहरण माना जाता है यानी कि जब आप कंप्यूटर को बंद करते हैं तो इसमें रखी गईं सारी डेटा साफ हो जाती है. रैम कंप्यूटर के प्रोसेसिंग यूनिट, ओपरेटिंग सिस्टम, और रन कर रहे प्रोग्राम्स को बूस्ट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
इतना ही नहीं रैम (RAM) सिस्टम की स्पीड को भी तेज करने में सहायक भूमिका निभाता है. रैम प्रोसेसर के साथ इंस्टैंट कम्यूनिकेट करके डेटा को प्रोसेस करने में सहायता करता है.
SSD
अब बात करें एसएसडी (Solid State Drive) की तो यह एक नॉन-वोलाटाइल फ्लैश मेमोरी मानी जाती है. ये आपके डेटा को स्थायी रूप से संभालने का कार्य करता है. यह आपके कंप्यूटर में डेटा को स्टोर करने और उपयोग करने का कार्य करता है और इसके अलावा ये बिना बिजली के भी आपके डेटा को सिस्टम में संभालने का भी कार्य करता है. इसके साथ ही कंप्यूटर में एसएसडी (SSD) एक मेन रोल प्ले करता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ़्टवेयर, फ़ाइल, और आपके सारे डेटा को काफी समय तक संभालने का कार्य करता है.
इसके अलावा एसएसडी (SSD) की मदद से आप हाई डेटा एक्सेस स्पीड, इंस्टैंट बूट और लोड टाइम, बेहतर बैटरी जीवन, और कम शोर्ट-टर्म डेटा लॉस के कारण अधिक वीकनेस जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. रैम इंस्टैंट प्रोसेसिंग के लिए सही कार्य करता है तो वहीं एसएसडी इलेक्ट्रिकल स्टैबिलिटी और डेटा परमानेंट हैंडलिन के लिए कार्य करता है.
यह भी पढ़ें: लम्बे समय तक साथ देगी आपकी वॉशिंग मशीन, बस अपनाएं ये 5 टिप्स