अगर आप भी खरदीने जा रहे सनरूफ वाली कार तो पहले जान लें इसके नुकसान
Sunroof car: मार्केट में अक्सर लोग जब कार खरीदते हैं तो उनकी कोशिश होती है कि वह सनरूफ वाली कार ही खरीदें। ग्रहकों की इसी पसंद को देखते हुए अब कार कंपनियां भी अपनी बजट सेगमेंट कारों में सनरूफ फीचर ऑफर करने लगे हैं। देश में इस तरह की कारों का चलन बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनरूफ के कुछ नुकसान भी होते हैं। अगर आप ऐसी ही कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो बेशक यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बताएंगे कि सनरूफ वाली कार के क्या नुकसान हो सकते हैं।
एक तरह से सनरूफ वाली कार में आप आसानी से खड़े हो सकते हैं लेकिन जब मौसम गर्म हो और तेज चिलचिलाती धूप हो तब सनरूफ के कारण केबिन के अंदर गर्मी काफी बढ़ जाती है। इसे ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर पर भी ज्यादा दबाव पड़ने लगता है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में भी सनरूफ से केबिन में ज्यादा आवाज सुनाई देती है।
अगर आप सनरूफ वाली कार लेते हैं तो इसका ध्यान भी काफी ज्यादा रखना पड़ता है। क्योंकि अगर आप इन कार का ध्यान नहीं रखते हैं तो इसमें लीकेज की समस्या हो सकती है। यहां तक कि इससे बारिश का पानी भी कार के अंदर आ सकता है।
कई बार देखा जाता है कि लोग सनरूफ कार तो ले लेते हैं लेकिन इसके फीचर को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसा इसलिए भी क्योंकि उन्हें इस फीचर का सही इस्तेमाल करना नहीं आता है। जिससे ड्राइविंग के दौरान ही लोग चलती कार में सनरूफ से बाहर निकल जाते हैं। आपको बता दें कि ऐसा करना काफी खतरनाक होता है।
आपको बता दें कि नॉर्मल कार की तुलना में सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कार की कीमत ज्यादा होती है। ऐसे में कंपनियां अपनी कारों के टॉप वेरिएंट्स में ही सनरूफ फीचर उपलब्ध कराती हैं।
जब भी आप कार ड्राइव कर रहे हों तो सनरूफ को बंद रखना चाहिए। हालांकि कई बार लोग सिनरूफ को खोल कर ड्राइविंग करने लग जाते हैं। इससे गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है। इसके अलावा कार के सनरूफ खुले रहने से उसका एयरोडायनेमिक्स भी बिगड़ जाता है।