-->

22 अगस्त को लॉन्च होगा Godawari का नया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 4999 रूपये में करें बुक 

इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर इबलु फियो (Eblu Feo) को शोकेस किया था और अब यह कंपनी इसे 22 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रही है।
 
Godawari eblu feo electric scooter

Godawari Eblu Feo Electric Scooter: भारत में अब तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां दस्तक दे रही हैं, आये दिन नए-नए वाहन लांच हो रहे हैं। इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर इबलु फियो (Eblu Feo) को शोकेस किया था और अब यह कंपनी इसे 22 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने लांच से पहले ही इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग शुरू कर गी है और आप भी इसे गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की की डीलरशिप पर 4999 रुपये में बुक करा सकते हैं। इस स्‍कूटर को गोदावरी की रायपुर फैक्‍ट्री में डिजाइन और डेवलप किया गया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स..

इस मौके पर  गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने कहा, “गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स में हमने ईवी सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही मांग को पूरा करने की दिशा में शीघ्रता से कदम बढ़ाए हैं। हमारी मौजूदा उत्‍पाद श्रृंखला की शानदार सफलता ने हमें ईवी टू-व्‍हीलर सेगमेंट में कदम रखने की अनुमति दी है और भारत में भारत के लिये उत्‍पाद बनाने एवं विकसित करने का जरूरी आत्‍मविश्‍वास दिया है।

हम सरकार के विनियमनों के अनुसार इबलु फियो को लॉन्‍च करने के लिये तैयार हैं और स्‍वतंत्रता दिवस की शाम को अपने ग्राहकों को भारत में हमारे डीलरशिप्‍स पर आकर अपने ई-स्‍कूटर्स बुक करने के लिये आमंत्रित करते हैं। हम अपनी ईवी पेशकशों के विकास एवं विस्‍तार में लगातार निवेश करते रहेंगे और उम्‍मीद करते हैं कि इबलु फियो बाजार में ग्राहक की अपेक्षाओं को पूरा करना जारी रखेगा।”

कंपनी की भारत में हैं 50 डीलरशिप्‍स

गोदवरी इलेक्ट्रिक मोटर्स की अभी भारत में 50 डीलरशिप्‍स हैं और कंपनी को इस वित्‍त-वर्ष के अंत तक 100 डीलरशिप्‍स तक पहुंचने की उम्‍मीद है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिये अग्रणी संस्‍थानों के साथ साझेदारियां की हैं, जिनमें आईडीबीआई बैंक, एसआईडीबीआई, बजाज फिनसर्व, कोटक महिन्‍द्रा बैंक, पेटैल, ईज़फिनान्‍ज़, छत्‍तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, रेवफिन, अमु लीजिंग प्रा. लि. और पैसालो शामिल हैं। भारत में गोदवरी इलेक्ट्रिक मोटर्स  का मुकाबला 
टीवीएस, ऐथर एनर्जी, सिंपल एनर्जी, बजाज, ओकिनावा, एम्पियर और हीरो इलेक्ट्रिक जैसे दिग्गजों से होगा।
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss