-->

Android ऑपरेटिंग सिस्टम में बग मिलने से बढ़ा खतरा, CERT-In ने जारी किया अलर्ट

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एंड्रॉयड के वर्जन 11, 12, 12L और 13 में कई सारे बग पाए गए हैं। इन बग को मोबाइल की सिक्योरिटी के लहजे से काफी खतरनाक माना जा रहा है। 
 
Android

देश में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों का पर्सनल डेटा चोरी करने के लिए हैकर्स आए दिन नए-नए तरीके खोजकर लाते रहते हैं। इस बीच एक बार फिर से भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने एंड्रॉयड यूजर्स को सतर्क रहने के लिए चेतावनी जारी की है। CERT-In के मुताबिक, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कई सारे बग देखने को मिले हैं, जोकि किसी भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए काफी खतरनाक माने जा रहे हैं। दरअसल, हैकर्स इन बग के जरिए एंड्रॉयड डिवाइस में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं और यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी कर रहे हैं। 

गूगल ने की बग की पुष्टि 

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एंड्रॉयड के वर्जन 11, 12, 12L और 13 में कई सारे बग पाए गए हैं। इन बग को मोबाइल की सिक्योरिटी के लहजे से काफी खतरनाक माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, खुद गूगल की ओर से इन बग की पुष्टि की गई है। उसने अपने सिक्योरिटी बुलेटिन में इस बात की जानकारी भी दी। इन कमियों के बारे में बताते हुए CERT-In ने कहा है कि फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम, क्वालकॉम चिप और क्वालकॉम क्लोज सोर्स में कमियां मिली हैं जिनके कारण एंड्रॉइड फोन खतरे में हैं। इन फोन के यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी हो सकता है।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरा

सिक्योरिटी बुलेटिन में यह भी बताया गया कि एंड्रॉइड फोन में ये बग मिलने से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरा बढ़ गया है। क्योंकि हैकर्स आपकी निजी जानकारी ले सकते हैं और आपके फोन को रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते है। साथ ही यह भी बताया गया कि इन बग से भारत में करोड़ों मोबाइल यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं, क्योंकि अधिकतर एंड्रॉयड फोन में एंड्रॉयड 11, 12 और 13 ही मौजूद हैं। बता दें कि पिछले महीने भी CERT-In ने एंड्रॉयड के बग को लेकर अलर्ट जारी किया था। उस समय 40 कमियां सामने आईं थी।

. CVE-2022-40534
. CVE-2023-21646
. CVE-2023-21653
. CVE-2023-28538
. CVE-2023-28549
. CVE-2023-28573
. CVE-2023-28581
. CVE-2023-28584
. CVE-2023-33015
. CVE-2023-33016 
. CVE-2023-33019
. CVE-2023-33021
. CVE-2023-35658
. CVE-2023-35664
. CVE-2023-35665
. CVE-2023-35666
. CVE-2023-35667
. CVE-2023-35669
. CVE-2023-35670
. CVE-2023-35671
. CVE-2023-35673
. CVE-2023-35674
. CVE-2023-35675
. CVE-2023-35676
. CVE-2023-35677
. CVE-2023-35679
. CVE-2023-35680
. CVE-2023-35681
. CVE-2023-35682
. CVE-2023-35683
. CVE-2023-35684
. CVE-2023-35687

यूजर्स फोन को करें अपडेट 

इन कमियों की जानकारी और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए CERT-In ने कहा है कि यूजर्स अपने मोबाइल फोन को तत्काल प्रभाव से अपडेट करें। अगर आपके फोन में किसी भी तरह का सिक्योरिटी अपडेट से रिलेटेड नोटिफिकेशन आता है तो उसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करें। वहीं फोन को अपडेट करने के लिए सेटिंग में जाएं और फिर सिस्टम में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट करें।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss