Cyber Attack 1000 से ज्यादा भारतीय Websites को हैकर्स ने बनाया निशाना, कभी भी हो सकता है अटैक

साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स क्लाउड एसईके (CloudSEK) टीम ने साइबर अटैक का खुलासा करते हुए कहा कि इस है किंग में विभिन्न देशों के हैकर्स समूह शामिल थे और इसके लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था।
 
Cyber attack

Cyber Attack on indian website: देश में 15 अगस्त को एक हजार से ज्यादा वेबसाइट को हैकर्स ने अपना निशाना बनाया है। इस बात का खुलासा साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स कंपनी क्लाउड एसईके ने किया है। जानकारी 
में इस बात का खुलासा हुआ है कि हैकर्स के एक समूह ने स्वतंत्रता दिवस  (15 August 2023) से जुड़े एक अभियान के तहत 1,000 से ज्यादा भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाया, जिन्हें ऑपइंडिया के रूप में टैग किया गया था। वैसे इस तरह की यह कोई नई घटना नहीं है... इससे पहले साइबर क्राइम से जुड़ी ऐसी घटनाओं के बारे जिक्र किया जा जा चुका है।  

1,000 से अधिक भारतीय वेबसाइटों को बनाया निशाना
साइबर सुरक्षा रिसर्चर्स क्लाउड एसईके (CloudSEK) टीम ने साइबर अटैक का खुलासा करते हुए कहा कि इस है किंग में विभिन्न देशों के हैकर्स समूह शामिल थे और इसके लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले में डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) अटैक, विरूपण हमला (डिफेसमेंट असॉल्ट) और यूजर्स अकाउंट पर कब्जा करना शामिल था। रिसर्चर्स के अनुसार, हैकर्स ने 1,000 से अधिक भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाया था। 

अटैक हुआ इन वेबसाइट्स पर 
जिन वेबसाइटों पर अटैक हुए है उनकी जानकारी,साइबर सुरक्षा कंपनी CloudSEK ने  जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार,हैकर्स ने 15 अगस्त को राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों से प्रेरित होकर कमजोर सुरक्षा वाली वेबसाइट को टारगेट किया। इन वल्नरेबल साइट्स में सरकार, शिक्षा, बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा), और स्मॉल स्केल इंटरप्राइजेज जैसे क्षेत्र शामिल हैं। 

कभी भी हो सकता है हमला 
इस घना पर बोलते हुए क्लाउड एसईके के साइबर थ्रेट्स रिसर्चर अभिनव पांडे ने बताया कि कहा कि अपनी वर्तमान सीमाओं के बावजूद, ये हैकर्स समूह आने वाले समय में देशों के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा बन सकते हैं। ऐसे में अगर इन समूहों को ज्यादा मदद मिलती है और यह हमले के टूल्स और डाटा तक आसान पहुंच बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। 

Tags

Share this story