Hero Karizma xmr: नए अंदाज़ में फिर आ रही है करिज्मा, 29 अगस्त को होगी लॉन्च

Hero Karizma xmr: एक ज़माना था जब भारत में हीरो करिज्मा की दीवानगी सर चढ़ कर बोल रही थी, लेकिन समय के साथ नए डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स वाली बाइक्स के सामने करिज्मा कहीं खो गई और गिरती बिक्री के चलते इसे बंद करना पड़ा, खास बात यह है कि इस बाइक को कामयाब बनाने के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को विज्ञापन करने के लिए चुना है। लेकिन अब एक बार यह बाइक अपने नए अंदाज में वापसी कर रही है, नई Karizma xmr में न सिर्फ नया डिजाइन होगा बल्कि इसमें नया इंजन भी मिलेगा।
29 अगस्त को होगी लॉन्च
हीरो मोटोकॉर्प ने Karizma xmr का नया टीजर जारी कर दिया है, और इसे 29 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा यह एक फूली फेयर्ड बाइक होने वाली है। यानी इसका डिजाइन आपको इम्प्रेस कर सकता है। सोर्स के मुताबिक Karizma का नया मॉडल Hero Karizma XMR 210 हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियली बाइक का नाम नहीं बताया है।
इंजन और पावर
Karizma XMR 210 में नया 210cc लिक्विड-कूल इंजन मिल सकता है और यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो सकता है। इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलाइट्स और टेल लाइट्स, डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसे उठे हुए हैंडलबार के साथ इसे राइडर के लिए काफी आरामदायक बनाया जाएगा। इसके अलावा फुटपैग की पोजिशन भी बढ़िया रहेगी। लीक्स की मानें तो नई करिज्मा का डिजाइन मस्कुलर और अग्रेसिव हो सकता है। इस बाइक को नए फ्रेम पर तैयार किया जाएगा। इस नए मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट आदि दिया जाएगा। इस बाइक का डिजाईन काफी आकर्षक होगा, इसमें शार्प लाइन व एंगल दिए जायेंगे। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 2 लाख रुपये से कम हो सकती है।