Scooter Riding Tips: पहली बार चला रहे हैं स्कूटर तो इन बातों को न करें नजर अंदाज, हो सकता है नुकसान
Scooter Riding Tips: यहां हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातों के बारे में बता रहे हैं जो आपको स्कूटर चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए। ताकि आप किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार न हो सकें.

Scooter ride Tips: एक ज़माना था जा स्कूटर्स बिक्री के मामले में बाइक्स से इतना पीछे थे शायद ही किसी को अंदाजा होगा कि आने वाले कुछ सालों में स्कूटर्स ग्राहकों को इतने पसंद आ आयेंगे कि बाइक्स की बिक्री पर भारी पड़ सकते हैं। पहले गियर्स वाले स्कूटर्स आते थे लेकिन अब बिना गियर वाले स्कूटर्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इतना ही नहीं अब आसान फायनेंस के चलते लोग आसानी से स्कूटर भी खरीद रहे हैं। लेकिन देखने में आता है कि स्कूटर खरीदना जितना आसान हो गया है उतना ही ऐसे लोग भी हैं जिन्हें ठीक से इन्हें राइड करना भी नहीं आता और कई गलतियां कर जाते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातों के बारे में बता रहे हैं जो आपको स्कूटर चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए।
सिर्फ ओरिजिनल हेलमेट ही पहनें
बिना हेलमेट के स्कूटर बिलकुल भी न चलायें। इतना ही नहीं आपका हेलमेट भी ओरिजिनल होना चाहिए ISI मार्क वाला। हेलमेट अपने साइज़ के हिसाब से खरीदें। लोकल और सस्ता हेलमेट पहनने से बचें, क्योंकि दुर्घटना के समय ऐसे नकली हेलमेट आपकी जान नहीं बचा सकते।
स्पीड का रखें ध्यान
स्कूटर की स्पीड का ध्यान हमेशा रखें,बिना वजह स्कूटर की रफ़्तार तेज न करें। सड़कों और नियमों के मुताबिक ही अपनी स्कूटर की स्पीड रखनी चाइये, तेज स्पीड से स्कूटर चलाने पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्कूटर के व्हील्स छोटे हैं जोकि सबसे ज्यादा स्लिप होते हैं अगर आपने ठीक से राइड ही की, इसलिए स्पीड का ध्यान रखें।
टायर्स में सही हवा
यह बेहद जरूरी है कि आपके स्कूटर के दोनों टायर्स में हवा सही हो,क्योकि कम हवा के चलते स्कूटर की परफॉरमेंस ख़राब होती है। इसलिए उतनी ही हवा का डलवायें जितनी कम्पनी ने बताई है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप बेहतर राइड का मज़ा ले सकते हैं।
एयर फिल्टर की नियमित सफाई
यह काम कोई मुश्किल नहीं है...अगर आप महीने में 2 एयर फ़िल्टर की सफाई करते हैं तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। क्योंकि गंदा एयर फिल्टर इंजन की परफॉरमेंस को खराब कर देता है साथ ही माइलेज पर भी इसका गलत असर पड़ता है। इसलिए महीने में एक बार एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है।
ब्रेक का सही इस्तेमाल करें
स्कूटर चलाते समय अगर अचानक ब्रेक लगाने पर अगर दोनों ब्रेक का इस्तेमाल किया जाये तो असरदार ब्रेक मिलते है। ऐसा करने से ब्रेकिंग असरदार होती है, और स्कूटर स्किड नहीं होगा। इसलिए दोनों ब्रेक का सही इस्तेमाल करने की आदत डालें।
दूरी बनाये रखें
जब भी स्कूटर राइड करें तो स्कूटर चलते समय आगे चलने वाले वाहन से उचित पर रहें। ताकि अगर आगे चल रहे वाहन को एक दम से ब्रेक लगाने पड़े तो आप सावधान रहें। ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा कम रहता है।