Infinix launches Zero 30 5G भारत में हुआ लॉन्च, फ्रंट कैमरे से 4K 60fps पर वीडियो शूट कर पायेंगे

Infinix launches Zero 30 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया Zero 30 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। खास बात ये है कि इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K 60 FPS पर वीडियो शूट कर सकता है। और यह फीचर इस प्राइस सेगमेंट में आपको किसी और फोन में देखने को नहीं मिलने वाला है। खास बात ये है कि इस फोन का डिजाइन बोल्ड और प्रीमियम है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में…
कीमत और वेरिएंट
Infinix Zero 30 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है जबकि Zero 30 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24999 रुपये है इस फोन पर EMI और कैशबैक का ऑफर आपको मिलेगा। अब इस कीमत में ग्राहकों को इस फोन में कौन-कौन से फीचर्स मिल रहे हैं... आइये जानते हैं।
Infinix launches Zero 30 5G के फीचर्स
नये Infinix Zero 30 5G 6.78 इंच का FHD+ 10 bit 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया है जिसका 950 निट्स है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट तक जाता है। फोन के फ्रंट और रियर में Corning Gorilla Glass 5 की सेफ्टी मिलती है। इस फोन में DTS साउंड मिलता है। इस फोन का डिजाइन अच्छा है और इसमें हाई क्वालिटी आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं। यह एक स्लिम फोन है और इसके आसानी से आप यूज़ कर सकते हैं।
इस फोन में 108MP का कैमरा सेटअप दिया है जबकि फोन के फ्रंट में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो 4K 60 FPS पर वीडियो शूट कर सकता है। नए Infinix Zero 30 5G में MediaTek Dimensity 8020 6nm प्रोसेसर दिया है। 68W PD 3.0 सुपर चार्जर की मदद से यह 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6 दिया गया है।