iPhone 15 से लेकर Onplus Fold तक, इस साल लॉन्च होने ये जबरदस्त स्मार्टफोन

Upcoming Smartphones in 2023:देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है और अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं स्मार्टफोन कंपनियां भी इस समय का इन्तजार कर रही हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए अब टेक कंपनियां नए-नए मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां उन सभी नए फोन्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं जिन्हें जल्द ही आप बाजार में देख पायेंगे। iPhone 15 से लेकर Onplus Fold तक इस साल बाजार में आने को तैयार हैं।
OnePlus Fold
स्मार्टफोन कंपनी Oneplus भी अब अपना पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद है कि यह इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। कंपनी जल्द ही इसके लॉन्च की जानकारी का खुलासा करेगी। Oneplus Fold में 7.8-इंच की स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर भी हो सकता है।इसके अलावा यह ट्रिपल-सेटअप कैमरा को सपोर्ट करने की उम्मीद है। जिसमें 64MP टेलीफोटो लेंस के साथ 48MP चौड़ा और अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हो सकता है।
iPhone 15 सीरीज
सभी को इन्तजार है Apple की नई iPhone सीरिज का,जोकि सितंबर में लॉन्च होने को तैयार है। सोर्स के मुताबिक इसे 12 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी चार नए वेरिएंट -iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और 15 Pro Max लॉन्च करेगी। यूरोपीय संघ के अनुपालन के लिए iPhone 15 सीरीज में USB-C चार्जिंग की सुविधा होने की अफवाह है। iPhone 12 प्रो वर्जन में बढ़ी हुई जूम रेंज के साथ एक फिजिकल एक्शन बटन और पेरिस्कोप कैमरा शामिल हो सकता है।
Google Pixel 8 सीरीज
इसके अलावा इस साल नए Google स्मार्टफोन के लॉन्च की उम्मीद कर सकते हैं। बताया गया है कि इसके दो वेरिएंट Pixel 8 और Pixel 8 Pro होंगे। हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है। सोर्स के मुताबिक Google Pixel 8 में टेम्परेचर सेंसर की सुविधा हो सकती है और इन्हें एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा। WinFuture ने खुलासा किया कि स्मार्टफोन में 12GB रैम की सुविधा हो सकती