-->

स्मूथ डिस्प्ले के साथ नया iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिये क्या इसे खरीदना चाहिए 

नए iQOO Z7 Pro में 64MP AURA Light OIS रियर कैमरा सेटअप दिया है जोकि GW3 सेंसर से लैस है। साथ ही 2MP का बोकेह कैमरा भी दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें  16MP का फ्रंट कैमरा दिया है
 
iQOO Z7 Pro

मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में नया iQOO Z7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस मिड रेंज प्राइस सेगमेंट में आया है। कंपनी ने इस फोन  को 2 वेरिएंट में उतारा है। यह फोन डिजाइन और फीचर्स में मामले में आपको पसंद आ सकता है। लेकिन कैमरे के दम पर थोड़ा फीका नज़र आता है। कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 21,999 रुपये रखी है। आइये जानते हैं इस कीमत में इस फोन में आपको क्या कुछ मिलने वाला है।


कीमत और वेरिएंट 

iQOO Z7 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी है, जबकि इसके 8GG+256 GB  वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी है।  इस फोन की बिक्री 5 सितम्बर से शुरू होगी SBI और HDFC कार्ड पर 2000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा एडिशनल 2000 का एक्सचेंज ऑफर भी आपको मिलेगा।


कैमरा सेटअप 

नए iQOO Z7 Pro में 64MP AURA Light OIS रियर कैमरा सेटअप दिया है जोकि GW3 सेंसर से लैस है। साथ ही 2MP का बोकेह कैमरा भी दिया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें  16MP का फ्रंट कैमरा दिया है इसमें IOS टेक्नोलॉजी दी है जिसकी मदद से यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी करने का अवसर मिलता है। 

डिस्प्ले,प्रोसेसर और बैटरी 

इस फोन में 6.78 AMOLED Curved Display दिया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है और इसका टच सैंपल 300Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7200 5G  प्रोसेसर दिया है। यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जोकि AnTuTu score of 728K+ के साथ है। इस फोन में 4600mAh की बैटरी लगी है जोकि 66W FlashCharge टेक्नोलॉजी से लैस है। 50% चार्ज सिर्फ 22 मिनट में हो जाता है। यह फोन Wi Fi 6 और  Dual 5G SIM से लैस है। यह फोन Funtouch OS 13 पर बेस्ड है और Android 13 पर काम करता है। फीचर्स  के हिसाब से फ़ोन ठीक है आप इसे कंसीडर कर सकते हैं।
 

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss