780km की रेंज के साथ जल्द लॉन्च होने जा रही है ये कार, फीचर्स में Audi और BMW को करेगी फेल!

अब देश में एन्ट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार से लेकर लग्जरी कारें तेजी से लॉन्च हो रही हैं। यानी जैसी आपकी जरूरत वैसा अब आपकी पहुंच में तकरीबन आ चुके हैं। अब आने वाले समय और भी मॉडल लॉन्च होने वाली हैं। लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। फिलहाल कंपनी 3 नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। सोर्स के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब 600 किलोमीटर से 780 किमोमीटर तक की रेंज दे सकती है। जेगुआर अपनी तीनों इलेक्ट्रिक कार को नेक्स्ट जेनरेशन XJ Sedan के प्लेटफॉर्म पर उतारेगी। इन इलेक्ट्रिक कार में एक लग्जरी SUV, एक बड़ी सेडान और एक 4 सीटर GT कारें हो सकती हैं।
फुल चार्ज में चलेगी 780 किलोमीटर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Jaguar की इन आगामी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में 600 से 780 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। इनमें 450 हार्स पावर जेनरेट करने वाला बैटरी सेट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। 13 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। है। ऐसा माना जा रहा है ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ियां AWD (ऑल वील ड्राइव), ऑल वील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स के साथ आएंगी।
मिलेगा स्पोर्टी डिजाइन
Jaguar की आने वाली इन इलेक्ट्रिक कारों का डिजाइन स्टाइल होगा। इतना ही नहीं इन गाड़ियों के फ्रंट से Jaguar का आइकॉनिक कैट एम्बलम (iconic car emblem) हटाया जा सकता है। इन गाड़ियों में लैंड रोवर की गाड़ियों की तरह नया लुक दिया जा सकता है। इनमें कंपनी साइड मिरर की जगह डिजिटल मिरर का इस्तेमाल कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, जेगुआर मोटर्स की ये गाड़ियों साल 2025 तक बाजार में दस्तक दे सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Jaguar 4-door GT को 2024 के आखिर तक पेश किया जा सकता है। यह कार अपकमिंग EVs का पहला मॉडल होगी। 4-डोर GT साल 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।