नए अंदाज में Jawa 42 Bobber Black Mirror वेरिएंट हुआ लॉन्च! कीमत है इतनी 

नई 42 बॉबर ब्लैक मिरर में क्रोम फ्यूल टैंक दिया है, साथ ही डुअल-टोन वाले नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं। गियर और इंजन कवर को भी फिर से डिजाइन किया गया है।
 
Jawa

रॉयल एनफील्ड और होंडा को कड़ी टक्कर देने के लिए Jawa ने भारत में अपनी 42 Bobber Mirror के टॉप वेरिएंट को पेश किया। इस नए मॉडल में न सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किए है, बल्कि इसके  इंजन को भी अपडेट किया गया है। वैसे इस बाइक में लगा यह इंजन काफी अच्छा माना जाता है। नई 42 बॉबर ब्लैक मिरर की एक्स-शोरूम कीमत 2.25 लाख रुपये रखी है। नई 42 बॉबर ब्लैक मिरर की बुकिंग जावा डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं और तैयार हैं इसकी बुकिंग के लिए तो यहां हम आपको इसके खास फीचर्स की भी जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

इंजन और परफॉरमेंस

बात करें इंजन की तो इस बाइक में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया  है, जोकि  29.49 bhp की  पावर और 32.7 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें अब स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है। कंपनी ने कहा कि पिछले साल जावा 42 बॉबर के सफल लॉन्च के साथ हमने बॉबर सेगमेंट में अपने आप को बेहतर  किया है। हमारे फैक्ट्री कस्टम पोर्टफोलियो के बॉबर स्टेबल को भारत में राइडिंग कम्युनिटी के एंथूज़ियास्टिक फैन प्राप्त किए हैं। कंपनी ने इस बाइक में जो भी बदलाव किये हैं वो सब इस बाइक के लिए तो जरूरी थे साथ ही ग्राहकों को भी ध्यान में रखते हुए ये सब किया गया है।

बाइक में हुए बदलाव

फीचर्स की बात करें तो नई 42 बॉबर ब्लैक मिरर में क्रोम फ्यूल टैंक दिया है, साथ ही डुअल-टोन वाले नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं। गियर और इंजन कवर को भी फिर से डिजाइन किया गया है। साइड पैनल अभी भी ब्लैक कलर में है और 42 बॉबर लिखा हुआ है। बाइक में ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। इस बाइक की थ्रोटल बॉडी का साइज 33mm से बढ़ाकर 38mm कर दिया गया है। इन-एक्टिव RPM को 1,500 से घटाकर 1,350 कर दिया गया है। इसमें नया फ्यूल गेज भी मिलता है। कुल मिलकर अब यह बाइक पहले की तुलना में काफी बेहतर नज़र आती है। 
 

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss