WhatsApp लाया शानदार फीचर, यहां अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को कर सकेंगे फॉलो

WhatsApp का चैनल फीचर एडमिन्स के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्टर टूल है। इस फीचर को आप ऐप के एक नए टैब में देख सकेंगे। 
 
WhatsApp Channels

WhatsApp Channels: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कंपनी आए दिन उसमें नए फीचर्स एड करती रहती हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जिसने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर चैनल पेश किया है। इस चैनल फीचर के माध्यम से लोगों को कई जरूरी अपडेट मिल सकेंगे। दरअसल, कंपनी का मकसद इस फीचर के साथ एक पर्सनल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस बनाना है। आइए आपको बताते हैं कि इस नए फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। 

चैनल फीचर पर मिलेगा लेटेस्ट अपडेट

आपको बता दें कि WhatsApp का चैनल फीचर एडमिन्स के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्टर टूल है। इस फीचर को आप ऐप के एक नए टैब में देख सकेंगे। आपको जानकर खुशी होगी कि यहां आपको स्टेटस और आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले चैनल्स मिलेंगे। जो आपके परिवार, दोस्तों और कम्यूनिटी चैट से अलग होंगे। यानी कि इससे आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी स्टार्स या क्रिकेटर्स के लेटेस्ट अपडेट के बारे में भी जान सकेंगे। 

WhatsApp चैनल्स में BCCI भी शामिल

इस चैनल फीचर के भारत में लॉन्च होने की घोषणा करने के बाद ही कंपनी ने यह भी बताया है कि WhatsApp चैनल्स में BCCI को भी शामिल कर लिया गया है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 'इंडियन क्रिकेट टीम' नाम से एक WhatsApp चैनल बनाया है। इस चैनल के जरिए क्रिकेट टीम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट लिए जा सकेंगे। अब सवाल उठता है कि WhatsApp पर इंडिया क्रिकेट टीम या फिर किसी दूसरे सेलिब्रिट को फॉलो कैसे करना है? इसके बारे में चीने जानकारी दी गई है।

ऐसे करें फेवरेट सेलिब्रिटी को फॉलो

  • . सबसे पहले तो आपको WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा।
  • . इसके बाद अपने स्मार्टफोन में ऐप ओपन करनी होगी।
  • . यहां चैट टैब के बराबर में एक नया अपडेट टैब दिखेगा जो चैनल्स का होगा। इस पर टैप करना होगा। 
  • . अब आप अपने दोस्तों के स्टेटस अपडेट के नीचे आपको चैनल्स विकल्प भी दिखाई देंगे। 
  • . इसके बाद Find Channels विकल्प पर टैप करें। यहां आपको Indian Cricket Team या अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को ढूंढना होगा।
  • . अब आपने जो सर्च किया है, वो आपको WhatsApp चैनल्स पर दिख जाएगा। जिसे आपको फॉलों करना होगा। 
  • . ऐसा करते ही आपको अपने पसंदीदी सेलिब्रटी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट मिलने लगेंगे।
     

Tags

Share this story