Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई लॉन्च, फुल चार्ज में 550km चलेगी 

मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नई पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी EQE 500 4 मैटिक को लॉन्च कर दिया गया है। यह CBU यूनिट के तौर पर बेची जाएगी। EQE 500 4MATIC की एक्स शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये है।
 
Mercedes-Benz

Mercedes-Benz EQE 500 4MATIC Electric SUV: मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी नई पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी EQE 500 4 मैटिक को लॉन्च कर दिया गया है। यह CBU यूनिट के तौर पर बेची जाएगी। EQE 500 4MATIC की एक्स शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये है। इससे पहले वाहन निर्माता कंपनी ने मार्केट में iQS सेडान और iQB एसयूवी को लॉन्च कर चुकी है। भारतीय बाजार में Mercedes-Benz EQE SUV कार को मुक़ाबला  देने के लिए पहले से ही Audi e-tron, BMW iX, Volvo Recharge and Jaguar I-Pace मौजूद है।

Mercedes-Benz EQE 500 के पावरट्रेन सेटअप में डुअल-मोटर, AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) लेआउट और 90.56kWh बैटरी पैक दिया है, फुल चार्ज में यह 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इसमें 11kW AC चार्जर के साथ ही 170kW तक की रैपिड DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर्से 408hp और 858Nm जनरेट करती हैं। यह केवल 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

इस कार में 25mm की राइड हाइट एडजस्टमेंट क्षमता के साथ एयर सस्पेंशन है, जो आरामदायक राइड अनुभव सुनिश्चित करता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,863mm है, ऊंचाई 1,685mm है और इसमें 3,030mm का व्हीलबेस है। इस इलेक्ट्रिक कार में कई शानदार फीचर्स दिए गये हैं। इसमें मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट, बरमेस्टर साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, 64 कलर एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग  एप्पल कार प्ले/एंड्राइड कार प्ले, मर्सिडीज मी कनेक्टेड टेक, लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर मिलता है। 

इसमें 56 इंच का 'हाइपरस्क्रीन' डैशबोर्ड है, जिसमें तीन कनेक्टेड स्क्रीन हैं, जो सभी टेम्पर्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं। यह ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के तौर पर दी गई हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और फ्रंट सीट मसाज फ़ंक्शन के साथ आती है।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss