BUS ने मारी MG Hector को जोरदार टक्कर, 10 मीटर घसीटा…लेकिन गाड़ी में बैठे लोगा का हुआ ये हाल

MG Hector Accident: अक्सर आपने देखा होगा निजी और सककारी बसे बिना किसी डर के और लापरवाही के चलती हैं, जिनकी वजह से भयंकर एक्सीडेंट हो जाते हैं और लोग अपनी जान गंवा देते हैं। अभी हाल में घटना सामने आई जिसमें एक बस गलत लेन में चलते हुए MG Hector SUV से टकराती है और उसे करीब 10 मीटर तक पीछे धकेल देती है। लेकिन सौभाग्य से, एसयूवी में सवार सभी लोग एक दम सेफ रहे और किसी कोई कोई चोट भी नहीं आई। ये टक्कर जोरदार जरूर थी लेकिन MG मोटर की यहां तारीफ़ करनी होगी कि कंपनी ने हेक्टर के रूप में एक मजबूत गाड़ी तैयार की है।
मजबूत है MG Hector
अभी तक ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) में इसका क्रेश टेस्ट होना अभी बाकी है। आपको बता दें कि बस से हुई एमजी हेक्टर एसयूवी की टक्कर का यह मामला केरल का है।अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को उन लोगों के खिलाफ आरोप तय करने में मदद मिलेगी, जिनकी वजह से यह दुर्घटना हुई।
6 एयरबैग्स के साथ आती है MG Hector
Hector में हॉट स्पांप्ड B-पिलर, हाई स्ट्रेंथ स्टील, मोटे डोर पैनल, और रोल-फॉर्म्ड ट्यूबुलर स्टील डोर बीम्स का उपयोग किया गया है। इतना ही नहीं हेक्टर में 6 एयरबैग्स, 3-प्वाईंट सीटबेल्ट और ईएसपी हैं, जो सभी इसके बैठे लोगों की सर्वाधिक सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।
ओवरटेक करना पड़ा भारी
वीडियो में साफ देखा देखा जा सकता है, बस खतरनाक तरीके से ओवरटेकिंग कर रही थी। जब तक बस चालक को अहसास होता कि यह ओवरटेकिंग सामने से आ रहे वाहन को टक्कर मार सकती है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सामने से तेज गति से आती बस को देखकर एमजी हेक्टर के चालक ने अपनी एसयूवी को वहीं रोक दिया, और बस ने अपनी पूरी गति और शक्ति के साथ एमजी हेक्टर को सामने से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि एमजी हेक्टर 10 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई। बिल्कुल सामने से इतनी गंभीर टक्कर के बाद भी एमजी हेक्टर चट्टान की तरह सुरक्षित रही, और इस टक्कर में न तो विंडस्क्रीन टूटी और न ही किसी खिड़की का शीशा टूटा।
मजबूत बिल्ड क्वालिटी
तस्वीरों में सभी स्तंभ सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं। इस तेज गति से आती बस की टक्कर का पूरा वेग एमजी हेक्टर के बोनेट, ग्रिल और हेडलैंप ने संभाल लिया। सामने से वाहन की हालत देखें, तो अहसास होता है कि यह टक्कर कितनी भयानक थी। एमजी हेक्टर का बॉडी स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है। इसे बनाने में हाई स्ट्रेंथ स्टील और मोटे डोर पैनल्स का उपयोग किया गया है। हेक्टर की इस मजबूत बिल्ड क्वालिटी के कारण इस एसयूवी के किसी अन्य हिस्से में कोई भी क्षति नहीं हुई। इसमें बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे और उन्हें एक खंरोच तक नहीं आई।