Motorola का सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में 1 सितंबर को होगा लॉन्च, मिलेगी हैवी बैटरी 

मोटोरोला का नया Moto G84 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को 1 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी। 
 
Moto G84 5G

बजट सेगमेंट में मोटोरोला का नया Moto G84 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फोन को 1 सितंबर को भारत में लॉन्च करेगी। लगातार इस फोन को लेकर बाजार गर्म है। लेकिन अब फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। इतना ही नहीं इस फोन के खास फीचर्स की जानकारी भी दी गई है। कंपनी ने फोन के कैमरा, प्रोसेस समेत कई अन्य फीचर्स की जानकारी दी है। खास बात ये है कि फ्लिपकार्ट पर Moto G84 5G को लेकर एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक 6.55 इंच का 10-बिट pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेट रेट दिया जाएगा। इसमें 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद है। आइये जानते हैं इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में..

प्रोसेसर

पावर के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर दिया है। यह फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। यह एंड्रॉइड 13 के साथ आएगा। इसमें स्टीरियो स्पीकर मौजूद होंगे। Moto G84 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा और इसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकीत है। इसमें IP54 रेटिंग भी दी जाने की उम्मीद है।

कैमरा

लीक्स के अनुसार, फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 8 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक एलईडी फ्लैश यूनिट दिए जाने की उम्मीद है। फोन का फ्रंट कैमरा सेंसर पंच होल डिस्प्ले में मौजूद होगा।

फोन डॉल्बी एटमॉस और मोटो स्पैटियल साउंड सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन को मार्शमेलो ब्लू, मिडनाइट ब्लू और विवा मैजेंटा कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, विवा मैजेंटा शेड के साथ फोन को वीगेन लैदर फिनिश के साथ पेश किया गया है।

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss