9000 से भी कम में नया moto e13 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,अब स्लो नहीं होगा फ़ोन

moto e13:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन moto e13 को लांच कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जोकि 8GB रैम के साथ आता है। यानी अब इसमें एक नया वेरिएंट जोड़ दिया गया है जोकि ज्याद रैम के साथ आता है। इस फोन में बढ़िया बैटरी लाइफ और शानदार कैमरे पर फोकस किया गया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन का सीधा मुकाबला Vivo, Redmi, Poco, Nokia और realme जैसे ब्रांड्स के फ़ोन से होगा। आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में और आपको बताते हैं कि क्या यह वाकई एक वैल्यू फॉर मनी फोन है...
कीमत और वेरिएंट
कीमत की बात करें तो नए Moto E13 को अब आप 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 8,999 रुपये है। आप इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट कलर्स मेंखरीद सकते हैं। इसकी सेल 16 अगस्त 2023 से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को कम्पनी की ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, माई जियो स्टोर्स और जियो मार्ट डिजिटल जैसे प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। मोटोरोला ने इस नए E13 वेरिएंट की खरीद पर 2,500 रुपये तक की छूट भी देने की घोषणा की है।
डिस्प्ले और फीचर्स
मोटो e13 में 6.5 इंच का एचडी+LCD डिस्प्ले मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है और आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलता है और यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर चलता है।
कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा दिया है जबकि इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। पावर के लिए इस फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है, साथ ही 3.5 मिमी हेडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, और IP52 स्प्लैश प्रतिरोध रेटिंग की सुविधा भी शामिल है।