Ola ने लॉन्च किये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत और रेंज जानने के बाद तुरंत करेंगे बुकिंग

Ola ने अपने S1 प्रो मॉडल को अपडेट कर दिया है और इसे नए जनरेशन प्लेटफॉर्म के साथ लाया है। S1 एयर को मिलाकर अब कंपनी कुल 5 वैरिएंट की बिक्री कर रही है। यानी ग्राहकों के अब Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में ज्यादा ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
 
Ola S1 X


Ola S1X Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में अपना नया S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लॉन्च किया है। इस रेंज को तीन वैरिएंट, S1 X+, S1 X (3kWh), S1 X (2kWh) में पेश किया है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने मौजूदा पोर्टफोलियो को भी अपडेट किया है। कंपनी ने अपने S1 प्रो मॉडल को अपडेट कर दिया है और इसे नए जनरेशन प्लेटफॉर्म के साथ लाया है। S1 एयर को मिलाकर अब कंपनी कुल 5 वैरिएंट की बिक्री कर रही है। यानी ग्राहकों के अब Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में ज्यादा ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में

कीमत

Ola S1 X+: 99,999 रुपये
Ola S1 X (3kWh): 89,999 रुपये
Ola S1 X (2kWh): 79,999 रुपये

एस1 एक्स+ की डिलीवरी सितंबर के अंत से, एस1 एक्स के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी दिसंबर तथा ओला एस1 प्रो की डिलीवरी सितंबर के मध्य से शुरू की जायेगी। ओला इलेक्ट्रिक ने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है।

फीचर्स

Ola S1 में 11 kW का मोटर दिया गया है। अब इसकी रेंज 195 किमी हो गयी है। जबकि पहले 181 किमी थी, इसकी टॉप स्पीड अब 120 किमी/घंटा हो गयी है तथा यह अब सिर्फ 2.2 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। ओला एस1 एक्स+ की बात करें तो यह 6 kW का पॉवर जनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 151 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है तथा इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

Ola S1 X+एक्स+ में 4 kWh की बैटरी, तथा एस1 एक्स में 3 kWh व 2 kWh बैटरी का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है कंपनी का  का दावा है कि नए प्लेटफॉर्म की वजह से प्रदर्शन 30%, थर्मल प्रदर्शन 25% बेहतर हुई है, वहीं खर्च में 25% की कमी आई है। इसमें 11% कम पार्ट्स लगे है। 

Tags

Share this story