भारत में 23 अगस्त को नया Realme 11 5G होगा लॉन्च, सभी फीचर्स आए सामने

Realme 11 5G:मिड रेंज सेगमेंट में रियलमी अब अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। नए फोन का नाम Realme 11 5G होगा जोकि कई खूबियों के साथ आएगा। भारत में लॉन्च करने से पहले इसे चीन में लॉन्च किया जा चुका है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन में 7nm प्रोसेस वाला मीडियाटेक Dimensity 6020 5G प्रोसेसर दिया गया है, हालांकि ग्लोबल वेरियंट में Dimensity 6100+ प्रोसेसर है। अब माना जा रहा है कि भारत में भी इसे इसी प्रोसेसर के साथ पेश किह्य जा सकता है। लॉन्च से पहले इसके कई फीचर्स लीक हो गये हैं।
108 मेगापिक्सल का सेटअप
फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए Realme 11 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो कि HM6 सेंसर होगा। इतना ही नहीं कैमरे के साथ 3x जूम मिलेगा जिसके बारे में खुद कंपनी ने पुष्टि भी की है। फोन के साथ 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिल सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यानी जो लोग फोटो और वीडियो में दिलचस्पी रखते हैं उनके लिए यह एक अच्छा कैमरा साबित हो सकता है।
67W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
नए Realme में 67W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी जो महज 17 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करेगी। इसका भी कम्पनी ने खुलासा कर दिया है। इसके अलावा इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह फोन 8GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ आएगा। इस फोन की कीमत करीब 18,000 रुपये हो सकती है। भारत में इसे 23 अगस्त के दिन लॉन्च किया जायेगा।