Royal Enfield bullet 350 भारत में 1 सितंबर को होगी लॉन्च! इतनी हो सकती है कीमत

New Royal Enfield bullet 350: भारत में रॉयल एनफील्ड अब अपनी कई नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब कंपनी जल्द ही नई बुलेट 350 को जल्द ही लाने जा रही है। 1 सितंबर को कंपनी इस बाइक की कीमत की घोषणा करेगी। इस बार नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को कई बदलावों के साथ लाएगी, जिसमें नया प्लेटफॉर्म और पहले से बेहतर इंजन भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 2010 से मौजूद पुराने 346cc UCI मोटर की जगह 349cc J-प्लेटफॉर्म लेने वाला है। ध्यान देने वाली बात यह होगी कि अब मौजूदा बुलेट आखिरी बाइक है जिसमें UCI मोटर लगी है, का उपयोग किया जा रहा है, जबकि अन्य मॉडल्स अपडेट हो चुके हैं।
मिलेगा नया इंजन
नई बुलेट 350 में 349cc का इंजन मिलेगा, अन्य मॉडल्स की तरह ही इसमें भी 20hp का पावर और 27Nm का टार्क प्रदान कर सकता है। इस बाइक में क्लासिक 350 से बहुत कुछ मिलता जुलता होगा, दोनों इंजन व चेसिस भी शेयर करेंगे। बाइक में लगा इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। नई बुलेट 350 में चौड़े टायर्स, डुअल चैनल एबीएस के साथ बेहतर ब्रेक भी दिए जायेंगे, ताकि इसके राइड क्वालिटी को बेहतर किया जा सके।
नया डिजाइन
नई बुलेट 350 का डिजाईन थोड़ा अलग होगा। बुलेट 350 में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिलेगी साथ ही इसमें नई टेल लाइट मिलेगी। इसके साथ ही नई बुलेट 350 में फ्यूल टैंक व साइड पैनल पर पारंपरिक, हाथ से पेंट किया जाने वाले पिनस्ट्राइप दिए जायेंगे। ओवर आल इसके डिजाइन में थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव भी किये जायेंगे, जिसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया हेडलाइट व टेललाइट, तथा नए टर्न इंडिकेटर्स शामिल है। जायेंगे। नई बुलेट 350 पुरानी मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी होने वाली है । माना रहा है कि नये मॉडल की कीमत में करीब 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।