Skyball SmartWatch: कम कीमत में आई ये दो स्टाइलिश स्मार्टवॉच, डिस्प्ले में सैमसंग को दे रही हैं टक्कर 

मार्केट में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम और महंगी स्मार्टवॉच मौजूद हैं। लेकिन अब इनका क्रेज भी तेज हो रहा है क्योंकि अब किफायती कीमत में आपको शानदार स्मार्टवॉच आसानी से देखने को मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में 
 अब एक और कंपनी ‘Skyball’ ने एंट्री की है और अपनी नई दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। 
 
Skyball SmartWatch

Skyball SmartWatch: इस समय  देश में लोगों में स्मार्टवॉच पहनने का क्रेज खूब दिख रहा है। मार्केट में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम और महंगी स्मार्टवॉच मौजूद हैं। लेकिन अब इनका क्रेज भी तेज हो रहा है क्योंकि अब किफायती कीमत में आपको शानदार स्मार्टवॉच आसानी से देखने को मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में अब एक और कंपनी ‘Skyball’ ने एंट्री की है और अपनी नई दो स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इनका डिजाइन और फीचर्स काफी बेहतर हैं जोकि आपको आकर्षित कर सकते हैं। कंपनी ने Skyball Rigor और Skyball Elevate नाम से इन दो स्मार्टवॉच को पेश किया है.. आइये जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...

Skyball Rigor और Elevate कीमतें

बात कीमत की करें Skyball Rigor और Elevate स्मार्टवॉच की कीमत क्रमशः 3,599 रुपये और 2,999 रुपये है। रिगोर को आप सिल्वर और ब्लैक कलर में खरीद सकते है, जबकि Elevate को आप ब्लैक, टील और मूनलाइट ग्रे रंगों में उपलब्ध है। दोनों डिवाइस कंपनी की वेबसाइट और Amazon से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। 

डिजाइन और फीचर्स

Skyball Rigor एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच है जो अल्ट्रा-टिकाऊ ग्लास से बनी है। यह शॉकप्रूफ और खरोंच प्रतिरोधी है, और यह IP68-प्रमाणित धूल और पानी प्रतिरोधी है। इसमें 1.46 इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसकी अधिकतम चमक 1,000 निट्स है। वहीं Skyball Elevate एक स्टाइलिश और आधुनिक स्मार्टवॉच है जो ऐप्पल अल्ट्रा से प्रेरित है। इसमें एक स्क्वायर डायल, एक घूमने वाला क्राउन और एक अन्य फिजिकल बटन है। इसमें एक 2.02-इंच की AMOLED स्क्रीन भी है

Rigor में 400mAh की बड़ी बैटरी है जोकि 20 दिनों तक चलती है, जबकि एलिवेट में 260mAh की बैटरी है जोकि 7 दिनों तक चलती है। दोनों में कई स्वास्थ्य और फिटनेस फीचर्स हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर शामिल हैं। स्काईबॉल एलिवेट में ब्लड प्रेशर मॉनिटर और श्वास प्रशिक्षण सुविधा भी है। दोनों स्मार्टवॉच 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आती हैं।

Tags

Share this story

Latest News

Must Read

Don't Miss