Solar Generator: इस छोटे सोलर जनरेटर की मदद से घंटों तक चलेगा TV और लैपटॉप, जानें कितनी है कीमत

Solar Generator: देश में बिजली की खपत को कम करने के लिए तरह-तरह के उपकरणों का प्रयोग किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे सोलर जनरेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने घर में टीवी और लैपटॉप जैसे उपकरणों को घंटों तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं. इतना ही नहीं Sarrvad Portable Solar Power Generator S-150 का साइज भी काफी छोटा है और ये आपके बजट में भी फिट बैठता है. साथ ही इसे आप अपने घर में किसी भी कोने में आसानी से लगा सकते हैं. ये आपके घर की बिजली को काफी हद तक बजाने में सक्षम है.
Solar Generator
आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर Sarrvad Portable Solar Power Generator S-150 एक छोटा और हल्का सोलर पावर जेनरेटर उपलब्ध है. इसकी मदद से आप अपने घर के डेली कार्यों को आसानी से कर सकते हैं. इसका साइज इतना छोटा है कि आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं. यह टीवी, लैपटॉप और अन्य छोटे उपकरणों को आसानी से चलाने में सक्षम है.
Solar Generator Features
इसके साथ ही आपको बता दें कि Sarrvad Portable Solar Power Generator S-150 में 42000mAh 155Wh क्षमता बैटरी पैक प्रदान कराया गया है. इसके साथ ही इसका वजन 1.89 किलोग्राम है. इसके अलावा आप इसे आप सूरज की किरणों से आसानी से चार्ज कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो अमेजन पर इसकी कीमत करीब 19,000 रुपए रखी है.
इसके साथ ही इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका साइज है. छोटा और हल्का होने के कारण आप इसे अपने बैग में भी रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं. साथ ही ये आपके इमरजेंसी जैसी स्थिति में बेहद सहायक साबित हो सकता है. इसके साथ ही ये वातावरण के अनुकूल है क्योंकि इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है. ऐसे में यह छोटा सा सोलर जनरेटर आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें : शानदार माईलेज के साथ जल्द दस्तक देगी नई सीएनजी कार, लुक देख उड़ जाएंगे होश