Tata Harrier Facelift पॉवरफुल इंजन, बड़े टचस्क्रीन के साथ मचाएगी तहलका! जानें क्या होगा नया
 

इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. इतना ही नहीं इस नई कार में एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी मिलने की संभावना है.
 
Tata Harrier
Tata Motors

Tata Harrier Facelift: Tata Motors की सबसे पॉवरफुल गाड़ियों में एक हैरियर को अब कंपनी नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. कंपनी अपनी टाटा हैरियर फेसलिफ्ट (Harrier Facelift) को जल्द ही मार्केट में उतार सकती है. इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. इतना ही नहीं इस नई कार में एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन भी मिलने की संभावना है. वहीं इसमें दमदार इंजन भी प्रदान कराया जाएगा. साथ ही इस कार में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. 

Tata Harrier Facelift फीचर्स

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक नई टाटा हैरियर में एक 13.1 इंच की टचस्क्रीन यूनिट दिया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एक 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ADAS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. 

Tata Harrier Facelift डिज़ाइन

अब इसके डिजाइन की बात करें तो टाटा मोटर्स अपनी नई टाटा हैरियर में नई फ्रंट ग्रिल, नई हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स, नए बंपर, नए अलॉय व्हील और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा इसमें एक नया डैशबोर्ड लेआउट और एक बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें एक स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर और फुल एलईडी लाइटिंग भी देखने को मिलेगी.

Tata Harrier Facelift Engine 

टाटा मोटर्स की नई हैरियर में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा. इसके साथ ही इसमें एक 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. ये इंजन 170 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 280 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा. 

Tata Harrier Facelift प्राइस

टाटा मोटर्स ने फिलहाल तो अपनी हैरियर फेसलिफ्ट कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे 18 से 22 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार एमजी हैक्टर (MG Hector) को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

Tags

Share this story