भारत में सस्ते लैपटॉप लॉन्च करेगी Thomson, लेनोवो से लेकर एसर को मिलेगी टक्कर

थॉमसन की अब लैपटॉप मार्केट में एंट्री होने जा रही है। माना जा रहा है कि Thomson के लैपटॉप काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध होंगे

 
Thomson Laptop

Thomson Laptop: देश में अब किफायती लैपटॉप आने लगे हैं... अज के समय में ग्राहकों के पर कई अच्छे ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। अब आने वाले समय में यह मार्केट और बड़ा होने वाला है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से लैपटॉप के आयात (Iimport) पर बैन लगाया जा रहा है। यह बैन 1 नवंबर से देशभर में प्रभावी हो जाएगा। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा करने से भारत में लैपटॉप की कीमत बढ़ सकती है। लेकिन शायद ऐसा नहीं होगा... क्योंकि क्योंकि भारत में ही कई कंपनियां ऐसी हैं जोकि किफायती दाम में लैपटॉप बना रही हैं और अब इसी रेस में एक और नाम जुड़ गया है। हम बात कर रहे हैं Thomson ब्रांड के बारे में। थॉमसन की अब लैपटॉप मार्केट में एंट्री होने जा रही है।

100 % लैपटॉप का प्रोडक्शन अगले 5 साल में

इस बारे में SPPL के CEO अवनीत मारवाह ने बताया कि, कंपनी जल्द ही लैपटॉप के प्रोडक्शन लाइन को शुरू करेगी। कंपनी का दावा है कि सरकार ने लैपटॉप के आयात को बैन करके काफी अच्छा कदम उठाया है। इससे अगले 5 साल में 100% लैपटॉप प्रोडक्शन भारत में शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि Thomson के लैपटॉप काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध होंगे

आखिर क्यों लगा लैपटॉप के इम्पोर्ट पर बैन

काउंटर प्वाइंट रिसर्च की जून 2023 की रिपोर्ट की मानें, तो लेनोवो, एचपी, ऐपल और एसर भारत के टॉप-5 पर्सनल कंप्यूटर ब्रांड हैं। भारत के कुल लैपटॉप और पीसी मार्केट में इन पांचों ब्रांड की हिस्सेदारी करीब 8 बिलियन डॉलर है। भारत के कुल लैपटॉप का 65 फीसद आयात होता है। यही वजह है कि भारत सरकार ने लैपटॉप के लोकली मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए लैपटॉप आयात को बैन किया है। सरकार ने लैपटॉप और PC  के लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए 17,000 करोड़ रुपये PLI स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत कंपनियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अगस्त रखी गई है। अब ऐसा होने पर देश में न सिर्फ रोजगार के अवसर खुलेंगे बल्कि देश मजूबूत भी बनेगा

 

Tags

Share this story