ये हैं दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन, देखिये लिस्ट

Top 10 best-selling smartphones: आजकल बाजार में एक से बढ़कर स्मार्टफोन आने लगे हैं। हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको मॉडल मिल जायेंगे। कंपनियां भी अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से मॉडल्स लॉन्च करने में लगी हैं। अक्सर जो फ़ोन सबसे ज्यादा बिकता है उसकी को और भी लोग खरीदने में लग जाते हैं। जबकि कई बार यह सिर्फ लोगों को मुर्ख बनाने के लिए किया है। लेकिन असल में यह निल्कुल अलग है। मार्केट रिसर्च कंपनी Omdia ने दुनिया के बेस्ट सेलिंग यानी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है। इस लिट्स को देखने के बाद आप एक नया फोन खरीदने की जरूर सोच सकते हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन
Omdia की लिस्ट के मुताबिक पिछले साल की तरह इस साल भी Apple ने ही बाजी मारी है। दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में पहला नाम iPhone 14 Pro Max का है। आपको बता दें कि यह एपल का सबसे महंगा मॉडल है और खूब पसंद किया जाता है। यह 2023 की पहली छमाही में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः iPhone 14 Pro और iPhone 13 हैं।
Omdia के डाटा के मुताबिक एपल ने केवल iPhone 14 Pro के 2.65 करोड़ यूनिट बेचे हैं, जबकि iPhone 13 के 1.55 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई है। एंड्रॉयड की बात करें तो इस कैटेगरी में सैमसंग ने बाजी मारी है। Samsung Galaxy A13 टॉप-5 लिस्ट में है। इस फोन को 1.24 करोड़ लोगों ने खरीदा है। पिछले साल इस फोन की बिक्री 1.62 करोड़ हुई थी। पिछले साल इस लिस्ट में शाओमी की रेडमी सीरीज का फोन शामिल था लेकिन इस बार बाहर है।