100km की रेंज के साथ TORK ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत और खूबियां  

भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स ने आज अपनी क्रेटोस—आर (KRATOS-R) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक नए वेरियंट अर्बन ट्रिम को शामिल करते हुए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खास सिटी राइडर्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है

 
TORK Motors

TORK Motors:देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और जिसे देखते हुए भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स ने आज अपनी क्रेटोस—आर (KRATOS-R) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक नए वेरियंट अर्बन ट्रिम को शामिल करते हुए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को खास सिटी राइडर्स को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है,यानी डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। पुणे में इसकी एक्स—शोरूम कीमत 1,67,499 रुपए है। क्रेटोस-आर अर्बन ट्रिम इस साल 15 अगस्त से पूरे भारत के टॉर्क एक्सपीरियंस जोन में उपलब्ध होगा। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिर्फ 999 रुपये में अपनी क्रेटोस-आर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

इस मौके पर टॉर्क मोटर्स के फाउंडर और सीईओ कपिल शेल्के ने कहा, 'जैसे-जैसे हम देश के नए बाजारों में अपना रास्ता बना रहे हैं, हमें एहसास हो रहा है कि हमारे उपभोक्ताओं की सवारी शैली और उपयोग पैटर्न में काफी भिन्नता है। नई 'अर्बन' ट्रिम उस शहरी यात्री की आवश्यकताओं को पूरा करती है, जो बहुत ही सुलभ कीमत पर बेजोड़ प्रदर्शन और रेंज के साथ रोजमर्रा की सवारी चाहता है। ग्राहकों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपग्रेड करने की सुविधा भी मिलेगी।'

फुल चार्ज में 100km चलेगी

मौजूदा क्रैटोस-आर पर आधारित, अर्बन ट्रिम डेली सिटी राइड के लिए है। इसमें नया ट्रिम होम चार्जिंग सेट-अप दिया है।  इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 70kmph है और फुल चार्ज होने पर यह 100km तक की रेंज ऑफर करती है, जोकि कम है। हमारे हिसाब से इसकी रेंज थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए थी, क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा है।

सेफ है ये बाइक

स्टाइलिंग और पावरट्रेन के मामले में मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह तीन रंगों - स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध होगा। मोटरसाइकिल 'एक्सियल फ्लक्स' मोटर को पावर देने वाले 4.0 केडब्ल्यूएच ली-आयन बैटरी पैक (आईपी 67 रेटेड) से लैस है, जिसे हाल में पेटेंट किया गया है, जो 96 प्रतिशत की एफिशिएंसी देता है।

फीचर्स

शुरुआत में खरीदार 30 दिनों तक फुल फीचर्स का आनंद ले सकेंगे। इसमें मल्टी-राइड मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट्स), रिवर्स मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-एप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैश, ट्रैक मोड एनालिटिक्स, स्मार्ट एनालिटिक्स और गाइड मी होम लाइट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। इन फीचर्स को इस्तेमाल करने इच्छुक उपभोक्ताओं को इन्हें अनलॉक कराने के लिए खरीदारी के छह महीने के भीतर 20,000 रुपये देने होंगे।
 

Tags

Share this story