Toyota Rumion: फैमिली के लिए टोयोटा की सबसे सस्ती 7 सीटर कार हुई लॉन्च, सिर्फ 11000 में करें बुक 

टोयोटा ने अपनी सबसे पहली और सस्ती एमपीवी नई ‘Rumion’ को लॉन्च कर दिया है। यह  मारुति सुजुकी Ertiga पर ही बेस्ड है और इसके डिजाइन में भी आपको उसी की झलक देखने को मिलेगी लेकिन थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी किये गये हैं।
 
Toyota Rumion

Toyota Rumion launches in india: भारत में अब टोयोटा ने अपनी सबसे पहली और सस्ती एमपीवी नई ‘Rumion’ को लॉन्च कर दिया है। यह  मारुति सुजुकी Ertiga पर ही बेस्ड है और इसके डिजाइन में भी आपको उसी की झलक देखने को मिलेगी लेकिन थोड़ा अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ बदलाव भी किये गये हैं। Toyota Rumion किए एक्स-शो रूम कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 13.68 लाख रुपये तक जाती है। लेकी वहीं Ertiga की एक्स-शो रूम कीमत कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में यहां इन दोनों गाड़ियों की कीमत में करीब 1.65 लाख रुपये का अंतर है... ऐसे में ग्राहक मारुति Ertiga के साथ ही जाना पसंद करेंगे। Toyota Rumion पेट्रोल और CNG वेरिएंट में है और यह एक 7 सीटर एमपीवी है। 

इंजन और माइलेज

इंजन की बात करें तो नई Rumion में 1.5-litre K series पेट्रोल  इंजन लगा है जोकि Neo Drive (ISG) टेक्नोलॉजी और E-CNG टेक्नोलॉजी से लैस है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर यह 20.51 km/l की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG पर यह 26.11 km/kg की माइलेज मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गये हैं।


कीमत और वेरिएंट (एक्स-शो रूम)

Toyota Rumion S MT (Petrol)    10.29 लाख रुपये
Toyota Rumion S AT (Petrol)    11.45 लाख रुपये
Toyota Rumion V MT (Petrol)   12.18 लाख रुपये
Toyota Rumion V AT (Petrol)    13.68 लाख रुपये
Toyota Rumion S MT (CNG)    11.24 लाख रुपये

 
डिजाइन और स्पेस

जैसा ही हमने शुरुआत में ही आपको बताया कि नई Toyota Rumion का डिजाइन मारुति Ertiga जैसा ही है, लेकिन हेडलैम्प्स, ग्रिल और टेललैम्प्स के में नया ट्रीटमेंट दिया गया है। स्पेस इस गाड़ी में आपको अच्छा मिल जायेगा। 5 बड़े और 2 बच्चे इसमें बैठ सकते हैं।

Tags

Share this story

More on this story

Latest News

Must Read

Don't Miss